ईद मिलादुन नबी की तयारी में जुटा ह्यूमन वेलफेयर। नागरिकों की भलाई के लिए ईद मिलादुन नबी के दिन ट्रस्ट की ओर से किया जाएगा – रक्त दान।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : शनिवार 8 अक्टूबर, 2022  

आज दिनांक 8 अक्टूबर 2022 ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की एक बैठक साइड आसिफ अख़्तर के अधक्षता में हुई। जिसमे 9 अक्टूबर को जशाने ईद मिलादुन नबी के अवसर पर ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा हुज़ूर सल्लल्लाह हु आले ही वस्सल्म के पैदाइश के अवसर पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन आज़ाद मैरेज हाल और राबिया टेकिनल इंस्टीट्यूट करीम सिटी कॉलेज रोड में किया गया है। 

बता दें की इस ब्लड डोनेशन कैंप में जो भी डोनर ब्लड देंगे जरूरत मंद लोगो को मुफ्त में दिया जाएगा और लोगो से अपील की गई है के इस शुभ अवसर पर ज्यादा से ज्यादा लोग अपना ब्लड डोनेट कर जशन ईद दे मिलादून नबी मनाए और जुलूस में शामिल हों। 

ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष मतिनुल हक अंसारी, सचिव मुख्तार आलम खान, हाजी अयूब अली, शाहिद परवेज़, अफताब आलम, मोहम्मद एजाज अंसारी, फिरोज़ आलम, ताहिर हुसैन, मासूम खान, ज़ाकिर नगर से निकलने वाले जुलूस ए मोहम्मदी में शामिल होने वाले लोगो को आज़दनगर थाना क्षेत्र में शांती पूर्वक जुलूस निकालने में अपना सहयोग देंगे।

Leave a Comment