जमशेदपुर । झारखंड
आज दिनांक 25 सितंबर, 2023 को जिला पूर्वी सिंहभूम, मानगो आजादनगर थाना अंतर्गत होटल महलइन, चेपापुल, मानगो में ईद मिलादुन्नबी के शुभ अवसर पर आजादनगर थाना शांति समिति की विशेष बैठक की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर डीएसपी सुमित कुमार और अतिथि स्वरूप आजादनगर थाना प्रभारी राकेश कुमार, एसआई विकास कुमार आलोक कुमार एवं अन्य सभी पुलिस कर्मी शामिल हुए। साथ ही इस्लामिक धर्म के जानकार इमाम जिनमें मुख्य रूप से इमाम सगीर आलम फैजी, साबरी मस्जिद बगानशाही, इमाम कारी असलम रब्बानी, इमाम नुरानी मस्जिद रेयाजुद्दीन, इमाम मदीततुलम अनीसुर रहमान शामिल हुए।
आपको बता दें कि आजादनगर थाना शांति समिति के कार्यक्रम में इमाम तैयबा मस्जिद तौसीफ रजा कादरी ने कहा कि इस बार ईद मिलादुन्नबी का जुलूस टेलर से नहीं निकलेगा साथ ही डीजे भी नहीं बजाया जाएगा। ऐसा करने वालों पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।साथ ही जुलूस में असमाजिक तत्वों पर विशेष नजर रहेगी, जो भी व्यक्ति अथवा संस्था असामाजिक कार्य करते हुए देखा जाएगा उसपर कठोर कार्यवाही की जाएगी। वहीं अन्य किसी तरह की बदतमीजी भी बर्दास्त की जाएगी, जिससे कि आपसी भाईचारा और शहर की अमन चैन बिगड़े।
आपको बता दें कि इस कार्यक्रम का संचालन मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर एवं आजादनगर थाना शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान ने किया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर जिला प्रशासन एवं आजादनगर थाना के पुलीस कर्मीयों का भरपूर सहयोग मिला है। साथ ही मानगो आजादनगर थाना शांति समिति में मानगो वासियों के भरपूर प्रेम और सहयोग से आपसी भाई चारे के साथ प्रत्येक धार्मिक उत्सव का त्योहार शांति पूर्वक मनाया जाता है। इसी आशा और विश्वास के साथ इस वर्ष भी शांतिपूर्ण तरीके से ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला जाएगा।
वहीं कार्यक्रम में अध्यक्ष एसके बदरुद्दीन, समाजसेवी मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी, शाहिद परवेज, दुर्गा पूजा समिति के अभिनव कुमार सिन्हा, सुरेंद्र शर्मा, भवानी सिंह, सरदार गुरु चरण सिंह, सैयद आलम, इसरार खान, नूर आलम, मस्तर सिद्दीकी, आफताब आलम, वार्ड सदस्य फरजाना बेगम, असीसा खान, प्रोफेसर जावेद अख्तर, मदर होम स्कूल के निदेशक मुमताज शारिक, इस्माइल खान नेपाली भाई उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई एवं सभी ने अपने विचारों से शांति व्यवस्था को बनाये रखने का बेहतर सुझाव दिया।