TNF News
ईद के मद्देनजर आज़ाद नगर थाना शान्ति समिति की हुई अहम बैठक। सरकारी अधिकारियों सहित शहर के सभी गणमान्य हुए उपस्थित।
Jamshedpur : बृहस्पतिवार 28 अप्रैल, 2022
ईद के मद्देनजर उलेमा, इमाम और आज़ाद नगर थाना शान्ति समिति की बैठक होटल महल इन के हॉल मे आयोजित की गई। इस अवसर पर प्रशासन की ओर से एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्द किशोर लाल, सिटी एसपी, डीएसपी पटमदा सुमित कुमार, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय एवं आज़ाद नगर थाना प्रभारी नरेश सिन्हा उपस्थित हुए। जामा मस्जिद अहले हदीस के उलेमा उमैर साहब, शाबरी मस्जिद के इमाम शगीर आलम और जवाहर नगर मस्जिद के इमाम की भी खास उपस्थिति रही।
शेख बदरुद्दीन और मंज़र अमीन ने गुलदस्ते से सिटी डीएसपी का स्वागत और अभिनन्दन किया। स्वागत भाषण थाना प्रभारी नरेश सिंन्हा ने दिया।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शाहनवाज़ अहमद, बबलू नौशाद, सैयद मंसूर आलम और अपूर्वा पाल ने ईद को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की बात कही। साथ में बिजली की समस्या को भी पुरजोर तरीके से सामने रखा। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि पर्व के अवसर पर, इफ्तार और सेहरी के समय बिजली की आपूर्ति बनाई रखी जाए। सिटी एसपी ने ईद की शुभकामनाएं और बधाई दीं और इसे शांतिपूर्वक मनाने का संदेश दिया। यही संदेश सभी पदाधिकारियों की ओर से भी था। सफाई और बिजली आपूर्ति का आश्वासन भी एडीएम और कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा दिया गया।
बैठक में मुख्य रूप से मो अयूब, सरदार जसवंत सिंह, जीतू कुमार, सुरेंद्र शर्मा, मोइनुद्दीन अंसारी, भवानी सिंह, फरजाना शफी, शमशेर आलम खान तथा अन्य लोग उपस्थित रहे। विवेकानन्द इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल डॉ निधि श्रीवास्तव ने भी धार्मिक सद्भावना पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन आज़ाद नगर थाना शान्ति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान ने किया।