इमाम व खतीब सैफुद्दीन असदक़ ने एमजीएम में जरूरत मंदो को कराया भोजन।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : बुधवार 21 सितंबर, 2022

आज ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से  एमजीएम अस्पताल में रह रहे मजीरों के अभिभावक, अटेंडर को हुसैनी मस्जिद के इमाम व खतीब, पैगाम ऐ इस्लाम के फाउंडर, डायरेक्टर, मौलाना सय्यद सैफुद्दीन असदक़ और नादिर खान डायरेक्टर ऑफ़ दिशा प्रमोटर एंड रियल्टर्स एलएलपी, ने 525 जरूरत मंदो को अपने हाथों से फल, ब्रेड और मिनिरल वाटर का वितरण  किया। हुसैनी मस्जिद के इमाम ने ह्यूमन वेलफेयर के द्वारा पिछले 9 महीने से जरूरत मंदो के बीच इस तरह के भोजन कराने को मानवता की सबसे बड़ी सेवा बताया। और उन्होंने कहा की गरीबों का पेट भरना सबसे बड़ी सेवा और पुण्य का काम है और उन्होंने कहा के शहर के अन्य स्थानों पर भी इसी तरह भूको को खाना खिलाया जाना चाहिए। 

आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सय्यद आसिफ अख़्तर, शाहिद परवेज़, ट्रस्ट के अध्यक्ष मतिनुल हक अंसारी, मानगो नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर मुख्तार आलम खान, हाजी मोहम्मद अयूब अली, मोम्माद इजाज अंसारी, अफताब आलम शामिल थे।

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

Leave a Comment