इमाम ने कहा प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी नही की जायेगी, शांति समिति एवं इमाम की हुई ईद उल जुहा पर बैठक।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

आज दिनांक 22/06/23 को आजाद नगर थाना क्षेत्र के महल इन के सभागार में आजाद नगर थाना शांति समिति के सदस्यों एवं मस्जिदों के इमाम के बीच ईद उल जुहा बकरीद पर्व को लेकर अवश्य बैठक बुलाई गई,  जिसकी अध्यक्षता पटमदा सर्कल के डीएसपी सुमित कुमार ने की। जिसमें मुख्य रूप से आजाद नगर थाना प्रभारी राकेश कुमार, मानगो नगर निगम के प्रशिक्षु कार्यपालक पदाधिकारी चंदन कुमार, मानगो नगर निगम सिटी मैनेजर राहुल कुमार, एमओ अकादेमी के इमाम अनिसुर रहमान, मेंहदी मस्जिद के इमाम खास तौर से उपस्थित थे। 

बैठक का संचालन मांगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसेडर एवं शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान ने किया इस बैठक में त्योहार को शांति पूर्व मानने की बात कही गई। एमओ अकादेमी मदीनातुल ओलूम मस्जिद के इमाम अनिसुर रहमान ने कहा के किसी भी तरह के प्रतिबंधित जानवर की कुर्बानी नही की जायेगी जो भी कुर्बानी हिंदुस्तान की कानून के हिसाब से जायज है जैसे बकरा, बकरी, भेड़ आदि की ही कुर्बानी दी जाएगी। 

THE NEWS FRAME

कार्यपालक पदाधिकारी चंदन कुमार ने कहा के कुर्बानी के बचे हुए, अवशेष को नगर निगम द्वारा चिन्हित जगहों पर ही डाले ताकि गंदगी इधर-उधर ना फैले। डीएसपी सुमित कुमार ने कहा के आप सभी के द्वारा हर एक त्योहार को बहुत भाई चारा से मनाया जाता है और ये उम्मीद की जाती है की इस बार भी ईद उल जुहा बहुत साफ सफाई एवं भाईचारे के साथ मनाया जायेगा।  क्षेत्र में सभी जगह स्तिथि का नियंत्रण करने की लिए स्पेशल फोर्स तैनात किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शेख बदरुद्दीन,सरदार जसवंत सिंह,मोइनुद्दीन अंसारी, शाहिद परवेज, ताहिर हुसैन, मास्टर सिद्दीकी, हाजी फिरोज असलम, हाजी अब्दुल हाफिज, अबरार आलम, आजाद अंसारी, मास्टर सेराज, फरजाना सफी, सिद्दीक अली खास तौर पर मौजूद थे।

Leave a Comment