इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर ने सरदार माधो सिंह स्कूल बिसटूपुर में छात्राओं के लिए एक टीन शेड असेंबली हॉल का निर्माण कराया।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड

इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर ने सरदार माधो सिंह स्कूल बिसटूपुर में छात्राओं के लिए एक टीन शेड असेंबली हॉल का निर्माण कराया  जिसमे की छात्राएं प्रार्थना और अन्य गतिविधियां कर सके। इसके पहले वहां की छात्राओं को गर्मी के दिनों में धूप और बारिश के दिनों में पानी को झेलना पड़ता था, इसको देखते हुए इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर ने यह निर्माण करवाया इसका उद्घाटन इंटरनेशनल इनर व्हील एडिटर मीडिया मैनेजर प्रभा रघुनंदन के शहर आगमन पर उनके हाथो करवाया गया उन्होंने क्लब के द्वारा किए गए इस कार्य की सराहना की और आगे भी इस तरह के कार्य करने को कहा।

THE NEWS FRAME

इस मौके पर वहां की छात्रों ने नृत्य एवम गीत से उनका स्वागत किया। वहा की छात्रों  के लिए रंगोली और दिया डेकोरेशन प्रतियोगता का भी आयोजन किया गया था, जिसमे प्रथम एवम द्वितीय स्थान पर रहने वाली छात्राओं को चीफ गेस्ट के हाथो पुरस्कृत्य किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल प्रिंसिपल सरिता जी, एवम शिक्षक एवम सिक्षिकाए एवम अध्यक्ष अर्चना शेखर एवम  एग्नेस बॉयल का काफी योगदान रहा। 

इस मौके पर पीडीसी अरुणा तनेजा, आलोकानंदा बक्शी, निभा मिश्रा, विनीता शाह, नविता प्रसाद, सारिका सिंह, विद्या तिवारी एवम रश्मि सिंह वहां उपस्थित होकर इस कार्यक्रम  सफल  बनाया।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment