Connect with us

नेशनल

“इतने बड़े क्रूज में सिर्फ आर्यन ही घूम रहा था क्या …… हद है” – आर्यन खान को मिला बॉलीवुड के एक और नशेड़ी का साथ

Published

on

THE NEWS FRAME

Mumbai : मंगलवार 5 अक्टूबर, 2021

कई बड़ी हस्तियों के बिगड़े जवान बेटे और बेटियों ने मुंबई बीच पर रेव पार्टी का आनन्द लिया था। इन्हें NCB की टीम ने धर दबोचा है। तभी से बॉलीवुड गर्म हो चुका है।

मजे की बात तो तब हो गई है जब इन बिगड़े नशेड़ियों को बचाने कुछ बॉलीवुड के पूर्वज नशेड़ी आगे आ गए हैं। इसी कड़ी में एक और नाम आज शामिल हुआ है जिसका नाम है मीका सिंह।

आर्यन के सपोर्ट में मीका सिंह ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया है –

बॉलीवुड के पॉप सिंगर मीका सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है – “वाह कितना खूबसूरत कोर्डेलिया क्रूज है, काश मैं वहां गया होता। मैंने सुना है कि वहां बहुत सारे लोग थे, लेकिन मैं आर्यन खान के अलावा किसी को नहीं देख सका। इतने बड़े क्रूज में सिर्फ आर्यन ही घूम रहा था क्या, हद है.”

इससे पहले सलमान खान, सुनील शेट्टी, पूजा भट्ट, अलविरा खान और सुचित्रा कृष्णमुर्ति ने आर्यन का समर्थन किया था।

जैसा कि आप जानते हैं, मुंबई टू गोवा क्रूज पर एक ड्रग्स पार्टी की गुप्त सूचना नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को हुई। उनकी टीम वहां यात्री बनकर गई और ड्रग्स पार्टी से इन लोगों को गिरफ्तार किया।

Wow what a beautiful @CordeliaCruises I wish I could have visted. I heard lots people were there but I couldn’t see anyone els accept #AaryanKhan ..
Itne bade cruse mei sirf aariyan hi ghoom raha tha kya.. hadd hai.. good morning have a wonderful day.. pic.twitter.com/BJ72yHpkl5

— King Mika Singh (@MikaSingh) October 5, 2021

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *