इंडिया गेट पर स्थापित की जाएगी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की ग्रेनाइट से बनी उनकी भव्य प्रतिमा।

THE NEWS FRAME

New Delhi : शुक्रवार 21 जनवरी, 2022

इंडिया गेट पर अब स्थापित की जाएगी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की ग्रेनाइट से बनी उनकी भव्य प्रतिमा। जिसका अनावरण भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी करने जा रहे हैं।

जब तक प्रतिमा नहीं लग जाती तब तक उसके स्थान पर नेताजी होलोग्राम प्रतिमा दिखाई देगी। होलोग्राफिक प्रतिमा नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी की जयंती यानी 23 जनवरी के दिन भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा अनावरण किया जाएगा।

वहीं दशकों से जल रही इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति को आगे बढ़ाते हुए नेशनल वॉर मेमोरियल में जल रही ज्योति से मर्ज कर दिया जाएगा। नेशनल वॉर मेमोरियल में भी एक ज्योति जल रही है।

आपको बता दें कि नेशनल वॉर मेमोरियल भारतीय शहीदों की याद में बना एक स्मारक स्थल है। इसकी दीवारों पर भारतीय शहीद जवानों के नाम लिखे गए हैं। यह इंडिया गेट से मात्र 400 मीटर की दूरी पर ही बना है। यह 40 एकड़ की भूमि में बना है।

भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए जानकारी साझा की है जिसमें उन्होंने कहा है कि-

“ऐसे समय में जब पूरा देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मना रहा है, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ग्रेनाइट से बनी उनकी भव्य प्रतिमा इंडिया गेट पर स्थापित की जाएगी। यह उनके प्रति भारत के ऋणी होने का प्रतीक होगा। जब तक नेताजी बोस की भव्य प्रतिमा पूरी नहीं हो जाती, तब तक उनकी होलोग्राम प्रतिमा उसी स्थान पर मौजूद रहेगी।”

इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा – “नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा लगने से भारत की जनता और भावी पीढ़ियों के मन में राष्ट्रप्रेम, स्वाभिमान और पराक्रम की प्रेरणा जाग्रत होगी तथा देश की आज़ादी बनाए रखने के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने की भावना प्रज्ज्वलित होगी।प्रधानमंत्रीजी को इस निर्णय के लिए बधाई एवं धन्यवाद।”

वहीं उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जी ने कहा – “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में बहुमूल्य योगदान देने वाले महान क्रांतिकारी, करोड़ों भारतीयों के आदर्श ‘नेताजी’ सुभाष चंद्र बोस जी की स्मृति में इंडिया गेट पर उनकी प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया है।”


सोर्स : ट्विटर

Leave a Comment