इंडियन रेलवे में चयनित विद्यार्थियों को सम्मानित करते मनोज मांझी।

 THE NEWS FRAME

ज दिनांक 28 फरवरी 2021 को साकची आमबगान, जमशेदपुर स्थित बटरफ्लाई OC क्लासेस में रेलवे में चयनित विद्यार्थियों को जनता सेवा समिति के संरक्षक मनोज मांझी के द्वारा सम्मानित किया गया।

आपको बता दें कि बटरफ्लाई OC क्लासेस के डायरेक्टर अंशु केतन शर्मा ने इस कार्यक्रम के आयोजन  की रूपरेखा दो दिनों पहले तय की थी। जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में जनता के प्रिय मनोज मांझी को आने का आग्रह किया। 

आज बटरफ्लाई OC क्लासेस  में मनोज मांझी का भव्य स्वागत किया गया। मनोज मांझी ने रेलवे में चयनित विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक बधाई दी और इस अवसर पर कहा कि पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से आप अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें, जिससे आप अपने माता-पिता के साथ अपने गुरुओं का भी मां बढ़ाएं। हमारे समाज के लिए एक मिसाल पेश करें। बटरफ्लाई OC क्लासेस का मार्गदर्शन और आप सभी की मेहनत का फल है कि आप अपने मंजिल पर आज खड़ें है। आप सभी को बहुत-बहुत बधाई।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रवि कुमार, यशवंतराय, अजय कुमार, अनिकेत, रितेश, विशाल सिंह, धनवीर सिंह आदि मौजूद थे।

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

Leave a Comment