इंटरमीडिएट परीक्षाफल में गड़बड़ी को अविलंब दूर करें झारखंड अधिविद्य परिषद। अन्यथा हजारों की संख्या में जैक का होगा घेराव – AIDSO

THE NEWS FRAME

चाईबासा : मंगलवार 3 अगस्त, 2021

ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेश सचिव समर महतो ने कहा कि इंटरमीडिएट परीक्षाफल में भारी गड़बड़ी के कारण हजारों की संख्या में मेधावी विद्यार्थी भी फेल हो गए हैं। बोर्ड द्वारा मूल्यांकन के प्रणाली में त्रुटि का खामियाजा वैसे छात्र भी उठा रहे जो पढ़ाई में अच्छे है। वैसे छात्र अपने कॉलेज और सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं। 

THE NEWS FRAME

झारखंड एकेडमिक काउंसिल(JAC) अविलंब छात्रों के परीक्षा फल में सुधार करें। वरना हजारों की संख्या में जैक का घेराव होगा। जैक के द्वारा जो हेल्पलाइन नंबर दिया गया है, उसमें छात्र संपर्क करने की कोशिश कर रहें हैं परंतु फोन लगता नहीं है, और लगने से रिसीव नहीं करता है। छात्र लगातार परेशान है। सैकड़ों की संख्या में जैक में छात्र धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। 

जैक सचिव आराम फरमा रहे हैं छात्रों के समस्या को लेकर कोई सकारात्मक सुझाव या पहल नही की जा रही है। यदि अविलम्ब कोई पहल नही होती है तो जैक के साथ-साथ सचिव के घर का भी घेराव किया जाएगा। 

पढ़ें खास खबर– 

नेशनल और इंटरनेशनल फेस्टिवल अगस्त महीने में कौन सा त्योहार आप मना सकते हैं, जाने एक क्लिक में।

सक्रिय हुई झारखंड पुलिस, दो घटनाओं का किया पर्दाफाश, मात्र 3 दिन में ही आरोपियों को किया गिरफ्तार।

प्रेमचंद की रचनाएं व वर्तमान सामाजिक हालात – लोक सांस्कृतिक मंच।

क्या आप अबतक का कोरोना अपडेट जानते हैं? नहीं, तो एक नजर जरूर डाल लें। खतरा अभी टला नहीं हैं।

0 thoughts on “इंटरमीडिएट परीक्षाफल में गड़बड़ी को अविलंब दूर करें झारखंड अधिविद्य परिषद। अन्यथा हजारों की संख्या में जैक का होगा घेराव – AIDSO”

Leave a Comment