इंटरमीडिएट परीक्षाफल में हुई गड़बड़ी। इसे अविलंब दूर करने को लेकर झारखंड अधिविद्य परिषद के अध्यक्ष (Chairman) से एआईडीएसओ का प्रतिनिधि मंडल मिला।

Jamshedpur : बुधवार 4 अगस्त, 2021

ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष सोहन महतो एवं रांची जिला सचिव श्यामल मांझी एवम् राज्य कमेटी सदस्य खुशबू कुमारी झारखंड अधिविद्य परिषद रांची (JAC) के अध्यक्ष (Chairman) महोदय से मिले, एवम् अध्यक्ष महोदय को इंटरमीडिएट परीक्षाफल में  गड़बड़ी को अविलंब दूर करने को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।

THE NEWS FRAME

उपस्थित प्रदेश कोषाध्यक्ष सोहन महतो ने इस मौके पर कहा कि विगत दिनों इंटरमीडिएट परीक्षाफल जारी किया गया, परंतु उसमे भारी गड़बड़ी के कारण हजारों की संख्या में मेधावी विद्यार्थी भी फेल हो गए हैं। बोर्ड द्वारा मूल्यांकन के प्रणाली में काफी त्रुटियां हुई, त्रुटि का खामियाजा वैसे छात्र भी उठा रहे जो पढ़ाई में अच्छे है। जिसे लेकर पूरे राज्य भर में विद्यार्थी अपने कॉलेज और सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं।

वहीं उन्होंने आगे कहा कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) अविलंब छात्रों के परीक्षा फल में सुधार करें, जैक के द्वारा जो हेल्पलाइन नंबर दिया गया है, उसमें छात्र संपर्क करने की कोशिश कर रहें हैं परंतु फोन लगता नहीं है, और लगने से रिसीव नहीं होता है। ऐसा करके छात्रों को और अधिक मानसिक दबाव दिया जा रहा है। जिससे छात्र लगातार अधिक परेशानी में है और सैकड़ों की संख्या में जैक में छात्र धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। 

जिसपर चेयरमैन ने आश्वासन दिया इस पर हम लोगों ने नोटिफिकेशन जारी किया है विशेष सभी विद्यार्थी जो अपने परीक्षा फल को लेकर असंतोष है उसमें सुधार किया जाएगा। कहां क्या-क्या गलती हुई है पर हम लोग काम कर रहे हैं। 

पढ़ें खास खबर– 

मसाला सत्तू बटर पराठा एक बार खा कर तो देखिए। स्वाद के साथ-साथ सेहत भी।

e-RUPI डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन के अवसर पर भारतीय प्रधानमंत्री ने क्या कुछ खास कहा। जानें उनके शब्दों को।

गृहमंत्री अमित शाह ने यू पी के मुख्यमंत्री योगी जी के कार्यों के बारे में लगातार ट्वीट किया

Leave a Comment