इंटरमीडिएट कला संकाय में सीट बढ़ोतरी को लेकर जैक सचिव को सौंपा गया मांग-पत्र।

THE NEWS FRAME

Chandil : बुधवार 27 जुलाई, 2022


आज ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन सिंह कॉलेज कमेटी द्वारा इंटरमीडिएट सत्र 2022 से 2024 में कला संकाय में 512 सीटो को बड़ोतरी करने को लेकर सिंहभूम कॉलेज चांडिल के प्राचार्य डॉ बीएन प्रसाद महोदय जी के द्वारा जैक सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा गया, मांग-पत्र के माध्यम से जिला सचिव विशेश्वर महतो ने कहा कि सिंहभूम कॉलेज में पठन-पाठन का समुचित व्यवस्था है, एवं जिसके कारण छात्र-छात्राओं में उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए बहुत रुचि बढ़ रही है, काफी संख्या में छात्र-छात्राएं दाखिला ले रहे हैं, महोदय कॉलेज में मात्र 512 सीट होने के कारण या सीट पूर्ण हो गया है। एवं छात्रों की उच्च शिक्षा एवं मांग को देखते हुए जल्द से जल्द सीट बढ़ाने की कृपा करें। इसके लिए छात्र संगठन आपका सदैव आभारी बना रहेगा।

ज्ञापन देने के क्रम में जिला सचिव विशेश्वर महतो, आकाश प्रमाणिक, राजीव महतो, सनातन टुडू, पुष्पा बेशरा, पवन महतो , राजीव कुमार, विनय महतो आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment