इंटरनेशनल योगा डे के अवसर पर कार्यालय मानगो नगर निगम के द्वारा आज सुबह 5:30 बजे स्वर्णरेखा नदी तट इंटेक वेल के पास किया गया योगाभ्यास

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

इंटरनेशनल योगा डे के अवसर पर कार्यालय मानगो नगर निगम के द्वारा आज सुबह 5:30 बजे कार्यपालक पदाधिकारी श्री सुरेश यादव की उपस्थिति में स्वर्णरेखा नदी तट इंटेक वेल में योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यपालक पदाधिकारी ने कार्यक्रम के दौरान स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन योगा करने की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा अपने भागदौड़ की जिंदगी में समय निकालकर प्रत्येक दिन योगा करने का प्रयास करना चाहिए। योग शुद्ध वातावरण में करना चाहिए और शुद्ध वातावरण के लिए अपने क्षेत्र एवं घर के आस-पास स्वच्छ और साफ सुथरा रखना जरूरी है।

THE NEWS FRAME

कार्यपालक पदाधिकारी ने आयोजित कार्यक्रम में आने वाले सभी कर्मियों, छात्रों  स्वच्छता,  ब्रांड एंबेसडर, बुद्धिजीवी एवं अन्य लोगों को बधाई देते हुए योग से अच्छे स्वस्थ का कामना किया।

स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर मुख्तार आलम खान ने योग के साथ-साथ नगर निगम क्षेत्र को साफ, स्वच्छ रखने का अनुरोध किया। योगा प्रशिक्षक के द्वारा स्वर्णरेखा नदी तट पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में विभिन्न तरह का योग अभ्यास करवाया गया। दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत साईं ब्यूटी एंड हेल्थ केयर प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षणार्थी, स्वयं सहायता समूह के सदस्य, हिंद आईटीआई के छात्र ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए बहुत बारीकी से योग को सीखते हुए योग अभ्यास किया। 

कार्यालय के नगर प्रबंधक, नगर मिशन प्रबंधक, कार्यालय कर्मी, सीओ, सीआरपी, स्वयं सहायता समूह के सदस्य, डे एनयूएलएम योजना के प्रशिक्षणार्थी, प्रशिक्षक, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर मुख्तार आलम खान, केपी रवि, मोहम्मद खालिद, ताहिर हुसैन तथा सफाई कर्मी, बुद्धिजीवी, हिन्द आईटीआई के स्टूडेंट आदि ने योगा किया।

Leave a Comment