Connect with us

टेक्नोलॉजी

आ गया Made in Bharat इलेक्ट्रिक बाइक।

Published

on

THE NEWS FRAME

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक दुपहिया वाहनों के  सेग्मेंट में गोवा की स्टॉर्ट-अप कंपनी Kabira Mobility की बाइक्स को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। इसके लॉन्च होने के 4 दिनों में ही 5,000 यूनिट्स बिक चुकी थी।


आइये लोगों को पसंद आ रही इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के बारे में जानते हैं।

कंपनी ने इसे दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। जिसे KM 3000 और KM 4000 के नाम से जाना जाता है।
THE NEWS FRAME

KM4000इस समय भारतीय बाजार में Kabira KM4000 सबसे फास्टेस्ट इलेक्ट्रिक बाइक है। इसमें 4.4kWh की क्षमता का बैटरी और 8kW का इलेक्ट्रिक मोटर इस्तेमाल किया गया है। साथ ही यह दो ड्राइविंग मोड्स के साथ आता हैं- इको मोड और स्पोर्ट्स मोड। इको मोड में ये बाइक 150 KM तक जा सकती है वहीं स्पोर्ट मोड में 90 KM तक चलने में सक्षम है। स्पीड की बात करे तो यह 120 Km/h की चाल से चलती है वहीं ये केवल 3.3 सेकेंड में ही 40 Km/h की रफ्तार पकड़ती है। 

THE NEWS FRAME

KM3000 – इस बाइक में 4kWh की क्षमता का बैटरी और 6kWh की क्षमता का BLDC इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग किया गया है। राइडिंग के लिए इसमें भी दो मोड दिए गए हैं। इको मोड में यह 120 Km/h और स्पोर्ट मोड में 60 Km/h तक का रेंज देती है। यह भी केवल 3.3 सेकेंड में ही 40 Km/h की रफ्तार पकड़ती है। इसकी बैटरी फुल चार्ज होने में लगभग 6 घंटे 30 मिनट का समय लेती है। लेकिन कंपनी का कहना है कि ये बाइक 50 मिनट में ही लगभग 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी। 

डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इन दोनों बाइक्स को स्पोर्टी लुक दिया है। 147 Kg वजन वाली KM4000 एक नेक्ड बाइक है, वहीं KM 3000 138 Kg वजन के साथ फुल फेयर्ड स्पोर्ट बाइक है। इन बाइक्स में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जिसे मोबाइल से कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें LED से लाइटिंग भी की गई है। 

अब सवाल यह उठता है कि इन दोनों इलेक्ट्रिक बाइक्स की कीमत क्या होगी?
तो दोस्तों नई KM3000 की कीमत 1,26,990 रुपये और KM 4000 मॉडल की कीमत 1,36,990 रुपये रखी गई है। जो कि एक्स-शोरूम, गोवा के लिए तय की गई है।
फिलहाल अभी भारत के 9 शहरों में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं – जिसमें गोवा, पुणे, बेंग्लुरू, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, धारवाड़ और हैदराबाद शामिल हैं। जल्द ही ये बाइक्स देश के अन्य शहरों में भी बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगी।

  पढ़ें यह खास खबर – 

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *