आ गया 200 मेगापिक्सल कैमरा वाला स्मार्टफोन।

THE NEWS FRAME

Xiaomi स्मार्टफोन अपने सस्ते और बेहतरीन फीचर्स की वजह से ही लोगों के दिलों पर छाया हुआ है। Xiaomi एक ऐसे स्मार्टफोन पर काम कर रहा है जिसका कैमरा 200 मेगापिक्सल सेंसर के साथ आएगा।  

चीनी प्रौद्योगिकी दिग्गज कम्पनी ने भारत में 108 मेगापिक्सल का सैमसंग HM2 प्राइमरी सेंसर के साथ Xiaomi Mi 11X प्रो के लॉन्च होने के कुछ दिनों बाद ही यह खबर आ गई। पिछले कुछ समय से इंटरनेट और यु-ट्यूब पर 200 मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर को लेकर अटकलें आ रही हैं।  

लेकिन आपको बता दें कि यह केवल भ्रामक प्रचार नहीं है बल्कि सत्य है। टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने एक ट्वीट के माध्यम से 200 मेगापिक्सेल कैमरा सेंसर के अस्तित्व की पुष्टि की है। लेकिन इस पोस्ट में स्पष्ट रूप से यह नहीं बताया गया है कि Xiaomi 200 मेगापिक्सेल कैमरा स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। 

वहीं यह टिपस्टर आइस यूनिवर्स की एक पुरानी वीबो पोस्ट का भी हवाला देता है, जिसने दावा किया था कि यह विशेष रूप से ISOCELL सेंसर सैमसंग द्वारा विकसित किया जा रहा है। सैमसंग हमेशा से बेहतर सेंसर कैमरा पर काम कर रहा है और यह पहली बार नहीं है।

THE NEWS FRAME

आइस यूनिवर्स के एक ट्वीट के अलावा, टिपस्टर WHYLAB ने भी दावा किया था कि सैमसंग 200 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर पर काम कर रहा है।  WHYLAB ने यह भी दावा किया है कि सैमसंग के 200 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर 1 / 1.37-इंच के हैं और इसमें 1.28-माइक्रोन पिक्सल हैं।  

यह बेहतर इमेज और बेस्ट क्वालिटी के लिए बनाया गया है। जो 4 इन 1 के साथ-साथ 16 इन 1 पिक्सेल बायनिंग तकनीक के साथ आता है। इसका सेंसर 16K वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है।

कुछ अटकलों में कई अन्य दावे भी किये जा रहें हैं। LetsGoDigital के मार्क पीटर्स ने एक ट्वीट में यह दावा किया है कि सैमसंग अपने अगले स्मार्टफोन गैलेक्सी S22 में 200 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर लेकर आ सकता है। 

फिलहाल अभी तक किसी कंपनी के द्वारा इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं कि गई हैं। और ये सभी बातें इसकी पुष्टि नहीं करती हैं कि Xiaomi या Samsung अपने आने वाले स्मार्टफोन की सीरीज में 200 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ आने वाले है। 

पढ़ें खास खबर– 

एक औरत के त्याग और प्रतिशोध की कहानी – महासंग्राम बिटवीन हैवेन एंड हेल।

कोरोना का टीका लेने से पहले जान ले यह जरूरी बात।

कोरोना की कुंडली जान, बचाये अपने प्राण। जाने कोरोना पॉजिटिव होने पर कौन-सी दवा ले सकते है?

अपने लिए फ्री में करें ऑक्सीजन का अरेंजमेंट।

Leave a Comment