Connect with us

टेक्नोलॉजी

आ गया सीएनजी ट्रैक्टर।

Published

on

THE NEWS FRAME

ज भारत का पहला सीएनजी ट्रैक्टर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा औपचारिक रूप से बाजार में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके उपयोग से किसान वर्ष में एक लाख रुपये तक के ईंधन की बचत कर सकते हैं। इसे रावमैट टेक्नो सॉल्यूशंस और टॉमासेटो ऐशिल इंडिया के द्वारा मिलकर बनाया गया है।  

आपको बता दें की दुनिया में पहले से ही लगभग 1.2 करोड़ वाहन प्राकृतिक गैस यानि CNG से चलते हैं।  इससे प्रदूषण काम होता है इसलिए हर संस्था CNG से चलने वाली गाड़ियों का उपयोग कर रही है। 

CNG ट्रैक्टर के क्या फायदे हैं? आइये जानते हैं।

1. कम प्रदुषण – CNG से कार्बन कम उत्सर्जित होता है। जिसका प्रतिशत 70 फीसदी है। 

2. अधिक सुरक्षित –  इस ट्रैक्टर के सीएनजी टैंक पर मजबूत सील है।  CNG भरने के समय किसी भी तरह की अनहोनी होने की सम्भावना नहीं के बराबर हैं। 

3. सस्ती दर में उपलब्ध – यह ट्रैक्टर डीजल इंजन के मुकाबले कम कीमत में उपलब्ध है। 

4. ईंधन में बचत – CNG ट्रैक्टर के उपयोग से वर्ष में एक लाख के बराबर ईंधन की बचत होगी। 

5. मजबूत इंजन –  इस CNG ट्रैक्टर से कम प्रदूषण उत्सर्जित होता है, जिससे की ट्रैक्टर की लाइफ और इंजन दोनों मजबूत रहते हैं। 

6. अच्छी माइलेज – डीजल और पेट्रोल से चलने वाले वाहनों की अपेक्षा इसका माइलेज अच्छा है, क्योंकि इसका इंजन बेहतरीन तरीके से बनया गया है जिससे की ईंधन एक ही फ्लो में रहता हैं। 

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *