वाट्सएप ने डेस्कटॉप यूजर्स के लिए वीडियो और वॉइस कॉल फीचर को जारी कर दिया है। अब डेस्कटॉप के जरिए भी व्हाट्सएप पर कॉलिंग का पूरा आनंद लिया जा सकेगा। फिलहाल यह सभी यूजर्स के लिए नहीं है।
बताते हैं, इसका इस्तेमाल कौन लोग करेंगे और क्या है इसके नए फीचर ?
हाल के दिनों में इंटरनेट के माध्यम से वीडियो और वॉइस कॉलिंग का प्रयोग काफी बढ़ गया है। ऐसे में डेस्कटॉप पर यह फीचर आना स्वाभाविक है। आने वाले दिनों में व्हाट्सएप वेब में वॉइस और वीडियो कॉलिंग फीचर आने से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप्प्स को कड़ी टक्कर मिलेगी।
साल 2021 के अंत तक यह फीचर सभी प्लेटफॉर्म्स पर और सभी यूजर्स को मिलना शुरू हो जाएगा। फ़िलहाल वॉइस और वीडियो कॉलिंग फीचर अभी टेस्टिंग के दौर में है। यूजर्स ट्विटर पर इससे जुड़े स्क्रीनशॉट पोस्ट कर रहें है।