नेशनल
आ गया बच्चों के लिए कोरोना की वैक्सीन और 18+ की बुस्टर डोज, लगेगा इस दिन से…
Vaccine Update : रविवार 26 दिसम्बर, 2021
देश के 141 करोड़ से अधिक लोगों ने कोविड 19 का टीकाकरण करवा लिया है। जिसमें की 100 करोड़ से अधिक लोगों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। अब तैयारी बुस्टर डोज की भी है। साथ ही 18 वर्ष से नीचे के लोगों को भी टीके दिए जाने हैं। आपको जानकर खुशी होगी कि आने वाला नववर्ष नई खुशियों के साथ आ रहा है। जिसमें की बुस्टर डोज के साथ 18 वर्ष से कम लोगों को भी टीके दिए जाने लगेंगे।
बता दें कि 10 जनवरी, 2022 से देश के सभी कोरोना वॉरियर्स, हेल्थकेयर व फ्रंटलाइन वर्कर्स तथा 60 वर्ष से ऊपर की आयु के Co-Morbidity वाले नागरिकों को (डॉक्टर की सलाह पर) कोविड वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज (Precaution Dose) जिसे बुस्टर डोज भी कहा जा रहा है को दिया जाएगा। वहीं 15 से 18 वर्ष के आयु के लोगों के लिये वैक्सीनेशन कार्यक्रम का आरंभ 3 जनवरी 2022 से किया जाएगा।स्कूल व कॉलेज जाने वाले सभी बच्चों को इसका लाभ मिलेगा।