आस्था और पवित्रता का महापर्व छठ का दूसरा अरघ आज पवित्र स्नान और उदयीमान सूर्योपासना के साथ संपन्न हुआ, देखें खास तस्वीरें।

THE NEWS FRAME
सुबह का अरघ : छठ पूजा के लिए तैयार प्रसाद एवं प्रदीप्त दीप के साथ सुप

महापर्व छठ : बृहस्पतिवार 11 नवम्बर, 2021

आस्था और पवित्रता का महापर्व छठ का दूसरा अरघ आज पवित्र स्नान और उदयीमान सूर्योपासना के साथ संपन्न हुआ। 

तड़के सुबह 3:00 – 3:30 बजे से ही व्रती, श्रद्धालु और प्रियजन अपने साधनों से घाट की ओर प्रस्थान करने लगे थे। 

THE NEWS FRAME
महापर्व छठ की पूजन सामग्री

सुबह का मौसम हल्की ठंडक के साथ सुहावना था। सेवा देने के लिए सामाजिक संस्थाएं टेंट लगा कर श्रद्धालुओं का स्वागत कर रहें थे। वहीं कई जगह गरम-गरम चाय बन रही थी तो कहीं खीर बांटने की तैयारी चल रही थी।

THE NEWS FRAME
सुबह का अरघ : छठ पूजा के लिए तैयार प्रसाद एवं प्रदीप्त दीप के साथ सुप- 2

ठंड के मौसम में भी लोगों का उत्साह कम नहीं दिख रहा था। जल स्रोतों के किनारे सुप और दीया जलाए व्रती भोर होने से पहले हाथ जोड़े, सूर्य के दर्शन हेतु आस लगाये बैठ गए थे। 

बहते पानी या नदी के किनारे का नजारा देखने लायक होता है। फलों से सजी सुप और जलते दीये ऐसा लगता है मानों असंख्य जुगनू जगमगा रहे हों। दृश्य मनोरम बन जाता है।

THE NEWS FRAME
स्नान के लिए जाते श्रद्धालु


सुबह 5:00 बज चुके थे। धीरे-धीरे आसमान में लालिमा दिखने लगी। सबेरा होने लगा था लेकिन सूर्य देवता ने दर्शन नहीं दिया। बादलों ने अपने आँचल से उन्हें ढ़क रखा था। कुछ व्रती दातुन करने के उपरांत स्नान करने के लिए जल स्रोत (नदी / तालाब) में उतर गए। ठंढे मौसम में भी पानी गर्म था। 

आसमान में स्काई लैम्प देखने को मिल गए थे। लगता है किसी ने दीपावली में ही खरीद कर रखा था। वहीं आतिशबाजी और पटाखे भी खूब फोड़े जा रहे थे। बच्चे भी इस मौसम  और त्योहार का भरपूर आनंद ले रहे थे।

THE NEWS FRAME
सूर्य भगवान की प्रतीक्षा में छठव्रती

सुबह के 6:15 बजते ही भगवान सूर्य देव ने अपनी हल्की सी झलक दिखलाई। इस दृश्य को देख श्रद्धालुओं ने छठ माता और सूर्य देव का जोरदार जयकारा लगाया। पूर्ण रूप से लालिमा लिए सूर्य देवता बादलों के आंचल से बाहर आने लगे थे। 

यही वह समय था जिसका बेसब्री से इंतजार छठव्रती और श्रद्धालु कर रहे थे। आस्था की डुबकी लगाने के लिए व्रती और श्रद्धालु कतारबद्ध हो गए थे। पानी गर्म थी और ठंठ का अहसास केवल हवा चलने पर हो रहा था।


बहते पानी में स्नान के बाद सूर्य देव की उपासना की गई। प्रसाद से भरे सुप को हाथों में लिए व्रती पांच बार एक ही स्थान पर क्लॉकवाइज घूम रहे थे। श्रद्धालु और प्रियजन लोटा में दूध या जल लेकर सूर्य देवता की ओर मुख करते हुए सुप के सामने अरघ दे रहे थे।


थोड़ी ही देर में सूर्य भगवान ने लालिमा खत्म करते हुए दीप्तिमान होने लगे, निरंतर उनका प्रकाश तेज होने लगा। 

THE NEWS FRAME
सूर्य भगवान की उपासना में लीन में छठव्रती

व्रतियों ने गीले वस्त्र बदले और सूखे वस्त्र धारण किये है। श्रद्धालु व्रतधारियों के चरण स्पर्श करते हुए आशीर्वाद प्राप्त करने लगे। ऐसा माना जाता है कि यह आशीर्वाद स्वयं भगवान सूर्य और छठ माता के द्वारा दिया जा रहा है। यह पवित्र एवं सर्वमनोकामना पूर्ण करने वाला आशीर्वाद होता है।


व्रतियों द्वारा उतारे गए गीले वस्त्र को परिवार के सदस्य अथवा प्रियजन धोने के लिए लेते हैं। साथ ही उस कपड़े से शरीर को या किसी भी हिस्से को पोछते है। ऐसा करने के पीछे मान्यता है कि शरीर का कोई भी रोग-दोष इस कपड़े से पोछने पर दूर हो जाता है। बड़ी से बड़ी विपत्ति टल जाती है। यह भी माना जाता है कि उस वस्त्र को जो धोकर लाता है उसे भी पवित्र आशीर्वाद मिलता है।


आस्था का महापर्व छठ पूरा करते हुए सुबह 8:00 बजे से लोग अपने घरों को जाने लगे थे। गर्मागर्म चाय और खीर का आनंद सभी प्राप्त कर रहे थे। वहीं कुछ गरीब और अक्षम  श्रद्धालु व्रतियों से प्रसाद मांग रहे थे कुछ कतारबद्ध होकर प्रसाद पाने के लिए बैठे हुए थे।


आपातकाल स्थिति के लिए गोताखोर और टेंट लगाए सामाजिक कार्यकर्ता भी तैनात थे। 

महापर्व छठ के सुबह में हुई अरघ की कुछ खास तस्वीरे देखें-


THE NEWS FRAME
सूर्य भगवान की प्रतीक्षा में छठव्रती – 2

THE NEWS FRAME
सूर्य भगवान की प्रतीक्षा में छठव्रती – 3

THE NEWS FRAME
नदी किनारे छठ गीत गाते छठव्रती

THE NEWS FRAME
नदी किनारे छठ गीत गाते छठव्रती – 2

THE NEWS FRAME
छठव्रती भोर के समय नदी किनारे

THE NEWS FRAME
छठव्रती सूर्य की लालिमा में स्नान करते हुए

THE NEWS FRAME
छठव्रती सूर्योपासना करते हुए

THE NEWS FRAME
सुबह के अरघ की तैयारी करते श्रद्धालु

THE NEWS FRAME
सूर्योपासना करती छठव्रती

THE NEWS FRAME
सूर्यदेव का आगमन

THE NEWS FRAME
छठ पूजा में आये श्रद्धालु

THE NEWS FRAME
छठ पूजा में आये श्रद्धालु उगते हुए सूर्य अभिवादन करते हुए

THE NEWS FRAME
छठ पूजा में आये श्रद्धालु – 2

 THE NEWS FRAME
छठ पूजा में आये श्रद्धालु – 3

THE NEWS FRAME
गाने बाजे के साथ छठ पूजा कर जाते छठव्रती

पढ़ें खास खबर 

महापर्व छठ का पहला अरघ आज हुआ सम्पन्न। देखें कुछ खास तस्वीरों में महापर्व की झलक। जानें छठ का इतिहास।

Leave a Comment