आश्चर्यजनक रूप से शहर के विभिन्न कांडों में लिप्त दो चोर, भेजे गए जेल। एक बार जरूर पढ़ें इनकी चोरी के किस्से और इन चोरों के बारें में अपने विचार बताएं।

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

THE NEWS FRAME

पहला चोरी का मामला 

राजेश सिंह उम्र क़रीब 56 वर्ष, पिता स्व. गया प्रसाद, पता राम टेकरी रोड नियर अग्रसेन भवन थाना जुगसलाई ज़िला पूर्वी सिंहभूम के लिखित आवेदन के आधार पर अज्ञात चोर के विरुद्ध चोरी के आरोप में बागबेड़ा थाना में दिनांक 24/07/2023 को शिकायत दर्ज कि गयी। अनुसंधान के क्रम में अप्राथमिकी अभियुक्त 22 वर्षीय विशाल वर्मा, पिता बलवंत वर्मा,  पता बाबाकुटी नियर शीतला मंदिर थाना बागबेड़ा जिला पूर्वी सिंहभूम के घर से 1.गोल्ड फ्लैक सिगरेट का तीन पैकेट सिगरेट, 2. कुल चार सौ सत्तर रुपये को जप्त कर अप्राथमिकी अभियुक्त विशाल वर्मा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय जमशेदपुर में उपस्थापित करने हेतु जेल भेजा गया है।

THE NEWS FRAME

दूसरा चोरी का मामला 

भालूबासा स्थित सोनू कुमार राणा के गोदाम से लोहे का एंगल चोरी करते रंगे हाथ पकड़े गए चोर के खिलाफ लिखित शिकायत सीतारामडेरा थाना में  दिनांक 26 जुलाई 2023, को की गयी। जिसमें प्राथमिकी अभियुक्त विष्णु मुखी, उम्र 25 वर्ष, पिता – राजेश मुखी, पता – भालूबासा हरिजन बस्ती स्लैग रोड, नियर हनुमान मंदिर, थाना – सीतारामडेरा, जिला – पूर्वी सिंहभूम को विधिवत गिरफ़्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार आज दिनांक 27 जुलाई 2023 को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।  

Leave a Comment