आरक्षण की एक और उपलब्धि, भारत सरकार के खाते में गई। भारत सरकार की यह पहल देश की प्रगति में सहयोग करेगा या बाधा, ये तो वक्त ही बताएगा।

New Delhi : बृहस्पतिवार 29 जुलाई, 2021

भारत सरकार ने मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में स्नातक (Graduate) और स्नातकोत्तर (Post Graduate) मेडिकल / डेंटल कोर्स (Medical/Dental courses) में शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए अखिल भारतीय कोटा योजना के द्वारा ओबीसी (OBC) वर्ग के लिए 27% आरक्षण और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 10% आरक्षण प्रदान किया है।

THE NEWS FRAME


जिसे केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ने इसे एक ऐतिहासिक फैसला बताते हुए आज ट्विटर पर ट्वीट किया है।

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्विटर पर इनका उल्लेख करते हुए कहा कि –

“मेडिकल और डेंटल कोर्स के ऑल इंडिया कोटा के UG व PG सीटों पर OBC को 27% व EWS को 10% आरक्षण प्रदान करना आपकी सामाजिक न्याय के सिद्धांत के प्रति प्रतिबद्धता और आपके मूल मंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ को चरितार्थ करता है। आपका बहुत-बहुत आभार प्रधानमंत्री जी।”

मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में स्नातक (Undergraduate) और स्नातकोत्तर (PG Medical/Dental courses) में अखिल भारतीय कोटा योजना में ओबीसी वर्ग के लिए 27% आरक्षण और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10% आरक्षण प्रदान करने के ऐतिहासिक निर्णय पर श्री @narendramodi जी का अभिनंदन करता हूँ।

— Amit Shah (@AmitShah) July 29, 2021

मेडिकल और डेंटल कोर्स के ऑल इंडिया कोटा के UG व PG सीटों पर OBC को 27% व EWS को 10% आरक्षण प्रदान करना आपकी सामाजिक न्याय के सिद्धांत के प्रति प्रतिबद्धता और आपके मूल मंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ को चरितार्थ करता है।

आपका बहुत-बहुत आभार प्रधानमंत्री जी! https://t.co/6GZ6Cqv00T

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 29, 2021

आरक्षण वास्तव में देश की दिशा और दशा दोनों बदल डालता है। संविधान रचयिता ने आरक्षण को स्वतंत्र भारत के लिए मात्र 10 वर्षों के लिए ही आरक्षित किया था। जिसे कॉंग्रेस सरकार की वोट बैंक की नीतियों ने जारी रखा जो आज भी अन्य सरकारें इसका पालन करती नजर आ रहीं हैं। 

आरक्षण आर्थिक और शारीरिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 10% ठीक भी लगता है। लेकिन स्वतंत्रता के इतने वर्षों बाद भी St/Sc/Obc के लिए आरक्षण? अब Gen के लिए भी आरक्षण का प्रावधान हो चुका है। 

वैसे एक अच्छी बात यह है कि वर्तमान सरकार ने आरक्षण शिक्षा पर दिया है। सरकार इस दिशा में भी काम करे कि हर प्राइवेट स्कूल आर्थिक और शारीरिक रूप से कमजोर वर्ग और St/ Sc / ओबीसी के लिए मासिक फीस पर छूट प्रदान करे। साथ ही बेहतर और उच्च शिक्षा दिलाने की व्यवस्था करे। 

क्योंकि हर साल बढ़ती फीस और महंगाई वास्तव में आम लोगों को आरक्षण पाने के लिए ही बनाये रखती है। क्या इस व्यवस्था से भी हमें आजादी मिलेगी।

पढ़ें खास खबर– 

सोशल मीडिया पर International Tiger Day

क्या आप जानते हैं अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस की शुरुआत किस देश में और कब से हुई है? जानें वर्ष 2021 की अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस।

मनुष्य वास्तविक मूल्यवान वस्तु को गंवा कर, नश्वर वस्तु के पीछे लगा रहता है। जिसका वास्तविक जीवन में कोई महत्व नहीं है।

झारखंड के मोबाइल चोरों का एक गैंग हुआ गिरफ्तार। 62 चोरी के मोबाइल सहित 6 चोर हजारीबाग पुलिस की गिरफ्त में।

Leave a Comment