आयुष्मान भारत योजना में शत प्रतिशत लाभुकों का ekyc लक्ष्य प्राप्त होने पर उपायुक्त ने पूरी टीम को दी बधाई

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

झारखण्ड सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सभी लाल कार्ड, पीला कार्ड एवं हरा राशन कार्ड धारकों को आयुष्मान योजना से अच्छादित करने की सुविधा दी गई है। पूर्वी सिंहभूम जिला की उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के मार्गदर्शन में आयुष्मान कार्ड EKYC का कार्य शत प्रतिशत हासिल करने में सफलता पाई है। इस कार्य की सफलता पर उपायुक्त ने सिविल सर्जन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम समन्वयक (एन0एच0एम0), ईडीएम, एसटीटी, बीटीटी, सहिया साथी, सहिया, राशन डीलर के प्रयासों की सराहना करते हुए बधाई दी है। 

विदित हो कि पूर्वी सिंहभूम जिला के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के कुल 4,70087 कार्डधारकों एवं उनके परिवार के सदस्यों जिसका नाम राशन कार्ड में दर्ज है, उनका आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया, परन्तु लक्ष्य के विरूद्ध में लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड का ekyc आशानुरूप नहीं था । ekyc करने हेतु जिला के कुल 1143 सहियाओं को ekyc ID प्राप्त हुआ था। ekyc कराने हेतु लाभार्थियों को प्रज्ञा केन्द्र अथवा आयुष्मान मित्र के पास बार बार जाने के कारण काफी दिक्कत हो रही थी जिसके कारण सभी कार्ड धारी ekyc कराना नहीं चाह रहे थे एवं ग्रामीण क्षेत्र तथा शहर के बस्तियों में डोर स्टेप सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही थी जिसकी वजह से बहुत से गरीब परिवारों को बीमारी होने पर ईलाज कराने हेतु आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा था। 

उपायुक्त द्वारा शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने हेतु स्वास्थ्य विभाग एवं आपूर्ति विभाग को अपने स्तर से निर्देशित कर एक अभियान के तहत कार्य करने का निदेश दिया गया। उक्त निर्देश के आलोक में स्वास्थ्य विभाग के सहियाओं के द्वारा ekyc को शत प्रतिशत करने हेतु कार्य योजना तैयार कर इसका प्रशिक्षण दिया गया एवं तत्पश्चात जिन सहियाओं को ekyc ID प्राप्त नहीं थी उनको नजदीक सहिया के ID से अपने गांव में लाभार्थियों का ekyc कराया गया। ग्रामीण क्षेत्र में ekyc कराने में नेटवर्क की समस्या भी आई जिसे देखते हुए सहियाओं ने लाभर्थियों को नजदीक के प्रज्ञा केन्द्र में भेज कर ekyc कराने में मदद की। 

ग्रामीण क्षेत्र में बहुत लोगों के अपने गांव से बाहर रहने के बावजूद सहियाओं ने उन व्यक्तियों को सम्पर्क कर राशन लेने के दिन ekyc करवाया। इस प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक राशन कार्ड धारियों का ekyc का कार्य प्रत्येक परिवार से एक ekyc किया गया। ग्रामीण क्षेत्र में शत प्रतिशत परिवारों का ekyc अच्छादित करने के पश्चात् शहरी क्षेत्र में ekyc कराने में कठिनाई उत्पन्न हुई क्योंकि शहरी क्षेत्रों के सहियाओं के पास किसी के पास भी ekyc ID राज्य के द्वारा नहीं दिया गया था। 

उक्त कार्य को शत् प्रतिशत करने हेतु शहरी सहियाओं को आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया तत्पश्चात ग्रामीण सहियाओं से ID  लेकर 240 सहियाओं को आवंटित किया गया। शहरी सहियाओं ने अपने नजदीक राशन डीलरों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए ekyc करना शुरू कर दिया, उपरोक्त प्रयास से लगभग 2 माह में शत् प्रतिशत परिवार के कार्डधारक का ekyc किया गया है। 

Leave a Comment