आयुष्मान आरोग्य मंदिर रुहिडीह, पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों में हासिल की सफलता

जमशेदपुर: गोलमुरी सह जुगसलाई, पूर्वी सिंहभूम स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर रुहिडीह का राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों (NQAS) के लिए दो सदस्यीय राष्ट्रीय टीम द्वारा मूल्यांकन किया गया। इस टीम में डॉ. जसवंत कुमार मल और डॉ. प्रलय दत्ता शामिल थे। आज के मूल्यांकन के आधार पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर रुहिडीह ने 96.04% अंकों के साथ झारखंड में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।

इस सफलता का श्रेय मुख्य रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी श्रीमती ज्योति कुमारी को जाता है। श्रीमती ज्योति कुमारी ने ज़िले के सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी, जिला क्वालिटी टीम, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी जुगसलाई एवं सीएचसी जुगसलाई की पुरी टीम का सहयोग आभार के लिए आभार प्रकट किया है। इस सफलता में विशेष रूप से समाजसेवी डॉ विजय मोहन सिंह, प्रतीक संधर्ष फाऊंडेशन एवं दिव्यंग मार्गदर्शन ट्रस्ट का भी योगदान रहा।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : वंडरफुल स्ट्राइक की बदौलत इंडियन आर्मी एफटी ने असम राइफल्स एफटी पर आसान जीत दर्ज की

Leave a Comment