आयुर्वेद की डिग्री वाला चिकित्सक देने लगा एलोपैथिक मेडिसन का प्रेस्क्राइब लेटर।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

आयुर्वेद की डिग्री वाला चिकित्सक देने लगा एलोपैथिक मेडिसन का प्रेस्क्राइब लेटर। जिसकी शिकायत आईएमए ने जिला उपायुक्त से की।  

उनका कहना है की इस झोलाछाप के पास आयुर्वेद की डिग्री है और धड़ल्ले से यह एलोपैथिक मेडिसन प्रेस्क्राइब कर रहा है। इनका नाम डॉक्टर जयंता डे है, जो इसतरह का फर्जी कार्य कर रहे हैं। 

आईएमए जमशेदपुर ने झोलाझाप डॉक्टरों के बारे में जानकारी देते हुए कहा 

इसके जैसे बहुत सारे लोग यह कार्य कर रहे है। किसी डॉक्टर के यहाँ कुछ दिन काम करके, अंग्रेजी मेडिसिन की थोड़ी जानकारी लेकर खुद डॉक्टर बन कर मरीज देखने और दवा देने लगते हैं। यहाँ तक की सर्जरी भी करने लगते हैं। 

जब इसके पास एलोपैथिक की कोई जानकारी और ट्रेनिंग है ही नही तो ये मेडिसन कैसे लिख सकता है। ये लोग दवाओं का हेवी डोज लिखते है और मरीज़ का नुकसान करते है। केस खराब करके बड़े अस्पताल रेफर कर देते है। यही मरीज डॉक्टर से झगड़ा करते है और अस्पताल में तोड़फोड़ करते है। 

इस तरह के झोलाछाप डॉक्टर किसी भी बीमारी को जड़ से खत्म करने का झूठा वादा कर मरीज को फनसाते है और पैसे भी ऐंठते है। इनके खिलाफ व्यापक अभियान की जरूरत है। 

Leave a Comment