आया साइक्लोन जावेद (Cyclone ‘Jawad’), दक्षिण पूर्व की 49 ट्रेनें हुई रद्द।

THE NEWS FRAME

रेलवे : बृहस्पतिवार 02 दिसम्बर, 2021

चक्रवाती तूफान जावेद के आने की आहट हो चुकी है। जो की लगभग पूरे भारत में अपना असर दिखाएगी। भारतीय रेलवे ने अपने दक्षिण पूर्व क्षेत्र के रेलवे लाइन की 49 ट्रेनें 03 दिसम्बर को रद्द कर दी है। 

आने वाले साइक्लोन जावेद (Cyclone ‘Jawad’) को लेकर यह निर्णय भारतीय रेलवे ने उठाया है। इसे लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। 

THE NEWS FRAME

आपको बता दें कि रद्द की गई सभी ट्रेने ओड़िसा की ओर जाती हैं। जिस कारण 3 दिसम्बर को टाटा से होकर जाने वाली अन्य ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं। आने वाले दिनों में किसी भी आपातकाल के कारण अन्य रेलवे लाइन की ट्रेनें भी रद्द की जा सकती हैं।

Leave a Comment