आम आदमी पार्टी जमशेदपुर ने एनजीटी से मिली नोटिस से संबंधित किया प्रेस कॉन्फ्रेंस।

जमशेदपुर : आज दिनांक 03/09/2024 को आम आदमी पार्टी जमशेदपुर महानगर इकाई की ओर से प्रेस कांफ्रेंस के जरिए एनजीटी से मिली नोटिस से संबंधित कई बातों को सामने रखा गया है.

आप नेता अभिषेक कुमार ने बताया कि आप जमशेदपुर महानगर इकाई ने 150 घरों को एनजीटी से मिली नोटिस को लेकर इंद्रा नगर और छाया नगर के लोगो के साथ सुरु से लड़ाई लड़ी है और आगे भी लड़ेगी.

आप ने छाया नगर और इंदिरा नगर के लोगों के साथ उपायुक्त कार्यालय में दो बार धरना प्रदर्शन दिया और मांग पत्र सोपा है साथ ही साथ समय समय पर एनजीटी कोलकाता जाकर केश से संबंधित सारी जानकारी लोगो को साझा किया है.

यह भी पढ़ें : जिला के सभी आम जनता को सूचित किया जाता है कि जन शिकायत हेतु मोबाईल नम्बर पर संपर्क करें।

आम आदमी पार्टी यह लड़ाई तब तक लड़ेगी जब तक इंदिरा नगर, छाया नगर, कल्याण नगर और बाबूडीह के लोगों को न्याय नहीं मिल जाता.

जमशेदपुर में कुछ राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि धरातल पर उतरकर कर इंद्रा नगर, छाया नगर, कल्याण नगर और बाबूडीह के लोगो का साथ नही दे रहे है. यहां कुछ पार्टियों के प्रतिनिधि एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं और एक दूसरे की गलतियां गिनाने और अपनी राजनीति एजेंडा बनाने में लगे हुए है.

इस कार्य में मुख्य रूप से आप नेता रईस अफरीदी, संतोष भगत, अमरीक सिंह जख्मी, के के देशमुख, चरणजीत सिंह, देवेंद्र सिंह, अमरजीत सिंह, हेमंत द्विवेदी, आशीष कुमार घोष, जमशेद आलम, जय किशन और अन्य कई लोग मौजूद थे .

Leave a Comment