आम आदमी पार्टी की महानगर टीम ने पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक कुमार के नेतृव में स्वच्छ पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराने के संबंध में उपायुक्त महोदया को ज्ञापन दिया गया।

THE NEWS FRAME


जमशेदपुर | झारखण्ड 

आज दिनांक 22/06/2023 को आम आदमी पार्टी की महानगर टीम ने पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक कुमार के नेतृव में शांतिनगर सोपोदेरा, थाना परसुडीह, उतरी काली माटी पंचायत के रहने वाले लोगो के लिए स्वच्छ पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराने के संबंध में उपायुक्त महोदया को ज्ञापन सौंपा।

यहां के लोग अपने मौलिक अधिकार स्वच्छ पेयजल के लिए वर्ष 2016 से वंचित हैं जबकि इस समस्या को लेकर स्थानीय 20 से 25 लोगों ने स्वच्छ पेयजल के लिए ग्रामीण जलापूर्ति एवं स्वच्छता परियोजना विभाग को 450 रुपए का शुल्क जमा किया है इस संबंध में वहां के स्थानीय निवासियों ने कई बार मुखिया, जन प्रतिनिधि, जलापूर्ति विभाग से इसके लिए गुहार लगा चुकी है पर आज तक इसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ जबकि ऐसा देखा गया है कि 100 मीटर की दूरी पर जिला पूर्ति विभाग द्वारा स्वच्छ पेयजल सप्लाई किया जा रहा है।

THE NEWS FRAME

आम आदमी पार्टी ज्ञापन के माध्यम से यह मांग करती है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया, यदि इसका जल्द ही समाधान नहीं हुआ तो आम आदमी पार्टी सड़क पर उतर कर आंदोलन और धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य हो जाएगी।

इस मौका पर पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक कुमार, महानगर सचिव रमेश प्रसाद, जिला सह सचिव मंगल करुआ, महानगर उपाध्यक्ष संतोष भगत, महानगर उपाध्यक्ष अमरीक सिंह जख्मी, विधानसभा उपाध्यक्ष शम्भू नाथ चौबे, महानगर कोषाध्यक्ष के के देशमुख और स्थानीय लोगो में संतोष साहू, सिद्धू, अरुण कुमार शर्मा, बालेश्वर मंडल, ओम प्रकाश शर्मा, कालोकर, वी आशा, वी किशन, प्रेम लता देवी और बहुत से कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Comment