नमस्कार दोस्तों,
दिन, महीने और साल आते रहते हैं, यह कभी न खत्म होने वाली श्रृंखला है जो हमेशा चलती रहेगी। समय का कांटा एक दिन में एक बार अपनी रग पर वापस आता है, लेकिन जीवन का यह कांटा अपने पायदान पर केवल एक बार आता है यदि यह समय चला गया तो यह फिर कभी नहीं मिलता । अपनी कुछ अच्छी और बुरी यादों के सहारे लोग एक-दूसरे का साथ देते हैं और एक दिन दुनियां को अलविदा कह कर दोबारा लौटने का झूठा वादा कर जाते है ।
इसलिए दोस्तों हमें अपनी गलतियों की मांफी अपने करीबियों से मांग लेनी चाहिए ताकि बिना गिला और शिकवा के जिंदगी को प्यार से जिया जाए।
दोस्तों, इन शब्दों को मैंने पहले भी इस्तेमाल किया है। आज फिर कर रहा हूँ ।जब मैंने अपने इस न्यूज ब्लॉग में ‘माय पेन’ नाम से एक टैग स्टार्ट किया था।
जिसमें मैंने कहा था कि हर व्यक्ति किसी न किसी विषय में माहिर होता है, यदि आप में भी कोई हुनर है, किसी विषय पर आप लिखना चाहते है, तो आप हमें अपने लेख, विचार, सुझाव आदि मेल के द्वारा भेज सकते है। हमारा मेल आई डी है – [email protected]
हम उन्हें अपने इस ब्लॉग पर प्रकाशित करेंगे।
बहुत से लोगों का प्यार और स्नेह मिला। उन सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद। माय पेन टैग में उन सभी के लेख और कहानियों को हमने प्रकाशित किया है। जिसे आप सभी ने बहुत ही प्यार दिया है। मैं आशा करता हूं यह प्रेम बना रहेगा।
दोस्तों आपके अंदर भी कोई कलाकार, लेखक जिंदा है तो हमें अपनी कला से अवगत कराएं। हम आपकी कला और विचारों को दुनियां तक पहुंचाने में सहायता करेंगे।
दोस्तों, कोरोना का प्रभाव अभी ख़त्म नहीं हुआ है, बाहर निकलते समय मास्क अवश्य पहने, अपना और अपनों का ध्यान रखें।
धन्यवाद।