आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दूसरे दिन आसनतलिया पंचायत एवं केरा पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

चक्रधरपुर (जय कुमार): आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम-2024 का आयोजन 31 को चक्रधरपुर प्रखंड के आसनतलिया पंचायत एवं केरा में किया गया /08/2024. दूसरे दिन पंचायत हुई. आसनतलिया और केरा दोनों कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए पहुंचे थे.

इस अवसर पर अंचल कार्यालय, स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग आदि के पदाधिकारियों द्वारा झारखंड मुख्यमंत्री मनिया सम्मान योजना, अबुवा आवास, प्रधानमंत्री बिरसा फसल बीमा योजना, सर्वजन पेंशन योजना आदि के स्टॉल लगाये गये।

यह भी पढ़ें : दक्षिण कोरिया के सियोल में आयोजित होने वाले होमलेस वर्ल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए चयनित होने पर खिलाड़ियों ने समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गगराई से मुलाकात की।

किसान क्रेडिट कार्ड, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, भूमि विवाद, जाति, आवासीय, आय, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र आदि। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक सुखराम उरांव के विधायक प्रतिनिधि पीरू हेम्ब्रम, दिशोम गुरु आशीर्वाद योजना के अध्यक्ष सन्नी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

उरांव के साथ जिला परिषद सदस्य मीना जोन्को, आसनतलिया पंचायत मुखिया कारी बोदरा, आसनतलिया पंचायत समिति भाग-1 सदस्य पद्मावती दोंगो, आसनतलिया पंचायत समिति भाग-2 सदस्य नरसिंह बोदरा, उपमुखिया रूपा महतो, वार्ड सदस्य भारती देवी, वार्ड सदस्य फुलमनी हांसदा मौजूद थे , वार्ड सदस्य पूनम तांती, वार्ड सदस्य जितेन महतो, प्रखंड 20 सूत्री सदस्य व झामुमो नेता प्रदीप महतो आदि शामिल थे।

Leave a Comment