‘आपकी योजना – आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से आमजनों को करेंगे जागरूक

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने जागरूकता रथ को प्रखंडों के लिए हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

‘आपकी योजना – आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से आमजनों को करेंगे जागरूक  

ग्रामीण अपने नजदीकी पंचायत स्तरीय शिविर में जरूर जाएं और योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन जमा करायें… जिला दण्डाधिकारी- सह- उपायुक्त    

———————————————–

राज्य सरकार के दिशा-निर्देशानुसार 24 नवंबर से 26 दिसंबर तक जिला में ‘आपकी योजना – आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तरीय शिविर लगाकर सुयोग्य लाभुकों को कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित किया जाएगा। पंचायत स्तरीय शिविर के व्यापक जागरूकता को लेकर समाहरणालय से जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा सभी प्रखंडों के लिए जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार, निदेशक एनईपी श्रीमती ज्योत्सना सिंह मौजूद रहीं।    

THE NEWS FRAME

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि अगले दिन किन-किन पंचायतों में शिविर लगेंगे उसकी जानकारी तथा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रचार रथ से दी जाएगी। इसमें ज्यादा से ज्यादा आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके इसलिए उनके बीच कार्यक्रम की जानकारी पहुंचाई जाएगी। आमजनों को राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने, उनसे आवेदन प्राप्त करने एवं शिकायतों के समाधान के उद्देश्य से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, सामाजिक सुरक्षा, ग्रामीण विकास विभाग, जेएसएलपीएस, कल्याण विभाग, पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, प्रखंड एवं अंचल के कार्यालय, श्रम विभाग, राजस्व विभाग, पशुपालन विभाग, समाज कल्याण विभाग, परिवहन विभाग एवं विभिन्न बैंकों द्वारा स्टाल लगाया जाएगा। आम आदमी इन कैंपों में जाकर अपनी शिकायतों के अलावा सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन भी दे सकते हैं। उनके दिए आवेदन का ऑन द स्पॉट निस्तारण के साथ साथ समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। 

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार के मार्गदर्शन में पूरे कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित किया जाना है। सरकार की अच्छी पहल है जिसमें जिला व प्रखंड के पदाधिकारी ग्रामीणों के बीच जाकर पंचायतों में उनकी समस्याओं को सुनेंगे तथा शिविर के माध्यम से योजनाओं का लाभ देने के लिए आवेदन लेंगे, लोगों को सरकारी कार्यालय नहीं आना पड़ेगा। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित किए जाने को लेकर काफी संवेदनशीलता से कार्य कर रही है, जागरूक नागरिक की तरह ग्रामीण भी बड़ी संख्या में कैम्प में शामिल हों।     

Leave a Comment