आन्दोलन की आंशिक जीत, हावड़ा हटिया क्रिया योगा एक्सप्रेस का ठहराव शुरू होने पर एस यू सी आई (सी) ने दी बधाई।

THE NEWS FRAME

JAMSHEDPUR : सोमवार 30 जनवरी, 2023

आज चांडिल स्टेशन में SUCI (कम्युनिस्ट) चांडिल लोकल कमेटी के बैनर तले एक नुक्कड़ सभा का कार्यक्रम संपन्न हुआ। 

ज्ञात हो की विगत महीनों से ही चांडिल स्टेशन में छः एक्स्प्रेस  की ठहराव की मांग व लोकल ट्रेनों की भाड़ा वृद्धि वापस लेने की मांग को लेकर लगातार आंदोलन चलाया जा रहा है। 

कार्यक्रम में उपस्थित  एस यू सी आई (कम्युनिस्ट) चांडिल लोकल कमेटी के सदस्य आशुदेव महतो ने कहा की आंदोलन की दवाब मे हावड़ा हटिया क्रिया योग एक्सप्रेस का ठहराव को चांडिल स्टेशन मे सुनिश्चित किया गया हैं। ये हमारे रेल आंदोलन की आंशिक जीत है, इससे ये भी साबित होता है की इस व्यवस्था मे हर तरह के समस्या के समाधान एकमात्र आंदोलन के रास्ते ही संभव है। 

THE NEWS FRAME


पार्टी लोकल कमेटी की ओर से आंदोलन की इस आंशिक जीत पर शुरूआत से साथ देने वाले तमाम आम जनता, पत्रकार बंधुओं व रेलवे पदाधिकारियों को तहे दिल से धन्यवाद। साथ ही हमारा आंदोलन इसी के साथ खत्म नहीं होती है, बाकी ट्रेनों के ठहराव की मांग व लोकल ट्रेनों में भाड़ा वृद्धि को वापस लेने की मांग को लेकर  आंदोलन जारी रहेगा। 

आज के इस कार्यक्रम में विशेश्वर महतो, रंजीत कुमार, धीरेन गोड़, राधानाथ कुमार, धनपति गोप आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment