गिरिडीह : बगोदर प्रखण्ड के अन्तर्गत काली चट्टान में आदिवासी समाज के द्वारा प्राकृतिक पर्व सरहुल मुजा हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम साल वृक्ष का पुजा के बाद आदिवासी समाज की महिला पुरुष मांदर के थाप पर थिरकते हुए कार्यक्रम को सुशोभित किया गया इस दौरान गांव समानित लोग भी कार्यक्रम स्थल पहुँच कर सरहुल पुजा का आनन्द लिए। बताया जाता है, आदिवासियों का महत्वपूर्ण पुजा माना जाता है।
वीडियो देखें :