आदिवासी लोहार समाज के उत्थान के लिए आगे आये लोहार युवा – लखी लोहरा

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड

आदिवासी लोहार समाज के उत्थान के लिए आगे आये लोहार युवा। बता दें की दिनांक 16 जुलाई 2023 को दोपहर 3:00 बजे, मानगो उलीडीह क्षेत्र में उलीडीह ग्राम सभा के सचिव मोती लाल बिरवा एवं ग्राम सभा के विशेष सदस्यों की अध्यक्षता में लोहार कमार समिति का गठन किया गया। 

लोहार कमार समिति में युवाओं के कंधों पर मुख्य पदों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके गठन का मुख्य उद्देश्य है- समाज में लोहार समुदाय की खोती पहचान को बरकरार रखना। 

THE NEWS FRAME

लोहार कमार समिति में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष का पद का निर्विरोध चुनाव किया गया, जिसमें उपस्थित युवा सदस्य लक्खी चरण लोहरा को अध्यक्ष पद के लिए चुना गया जबकि उपाध्यक्ष पद अजीत लोहार, सचिव का पदभार अजीत कर्मकार और कोषाध्यक्ष का पदभार गंगा महाराणा को दिया गया। इनका चुनाव समाजवासियों एवं ग्राम सभा के विशेष सदस्यों की सहमति और हस्ताक्षर के साथ पूर्ण किया गया। साथ ही नई जिम्मदारी के साथ इस समिति को अपने पदों पर रह कर समाज हित का कार्यभार सौंपा गया।

Leave a Comment