चक्रधरपुर (जय कुमार): बा:पोरोब को लेकर आदिवासी मित्र मंडल चक्रधरपुर में पूर्व सचिव गणेश कुदादा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में आगामी दिनांक 21 मार्च 2025 दिन शुक्रवार को बा: पोरोब में आवश्यक सामग्री को व्यवस्था करने को लेकर विचार विमर्श किया तथा पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक संपन्न होने के बाद स्थानीय विधायक श्री सुखराम उरांव जी उनके आवास जा कर बा:पोरोब का निमंत्रण कार्ड दिया गया और श्री विधायक जी ने कमिटी के पदाधिकारियों को सहयोग करने का आश्वासन दिया।
मौके पर सुखराज सुरीन, देवानंद मुर्मू,अजिता लागुरी, सरस्वती हेस्सा, सुशीला सामाड, विजय सिंह सामाड, कश्मीर कान्डेयांग, रविन्द्र गिलुवा,सत्यजीत हेम्ब्रम,मदन बोदरा, हेमंत सामाड, सुरेश हेम्ब्रम,अमर जामुदा,भोलेनाथ बोदरा आदि उपस्थित थे।