आदिवासी महिला मंडल की फ्लाई एश ब्रिक्स यूनिट का उद्घाटन तथा उत्पादन का शुरुआत

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूब॔न मिशन के सहयोग से घाटशिला प्रखंड के काशीदा पंचायत का तामाकपाल गांव में बाबा तारकनाथ आदिवासी महिला मंडल की फ्लाई एश ब्रिक्स यूनिट का उद्घाटन तथा उत्पादन का शुरुआत आज दिनांक 9 जून 2023को किया गया।

इस उद्घाटन समारोह में प्रखंड विकास पदाधिकारी घाटशिला एंव जेएस एलपीएस का प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक एवं मुखिया कशीदा पंचायत का सयुंक्त  रूप से फीता काटकर किया गया। आज का उद्घाटन समारोह में तामाकपाल आजीविका महिला ग्राम संगठन का महिलाओं एवं बाबा तारकनाथ आदिवासी महिला मंडल का सभी दीदी ने उपस्थित थे।शयाप्रप्रसाद मुखर्जी मुखर्जी रुबन मिशन के तहत रोजगार हेतु इस यूनिट को लगाया गया है।

इसमे समूह का दिदीओ का साथ-साथ ग्राम तथा आसपास गांव की दिदीओ को  रोजगार का अवसर मिलेगा।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment