विधायक पुत्र सनी उरॉंव, विधायक प्रतिनिधि पीरू हेम्ब्रम एवं पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा किया गया प्राईज वितरण
चक्रधरपुर (Jay Kumar): चक्रधरपुर जामीद पंचायत अंतर्गत शांति नगर के मैदान पर गोमहा/राखी परब के शुभ अवसर पर आदिवासी छात्र संघ सिलफोड़ी द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टुर्नामेंट का फाइनल मुकाबला विशाल ब्रदर्स और बजरंग सर्पोटिंग के बीच खेला गया जिसमें विशाल ब्रदर्स ने 02-0 से जीत हासिल कर आदिवासी छात्र संघ द्वारा आयोजित फुटबॉल टुर्नामेंट 2024 के खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया।
फुटबॉल टुर्नामेंट के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक सुखराम उरॉंव फुटबॉल टुर्नामेंट में शामिल हुए, साथ में झामुमो के केन्द्रीय सदस्य सह जिला उपाध्यक्ष राहुल आदित्य एवं आदिवासी कला संस्कृति मोर्चा के जिलाध्यक्ष मदन बोदरा भी मौजूद रहे।
खेल के दौरान ही विधायक सुखराम उरॉंव क्षेत्र की विकास योजनाओं की समीक्षा हेतु चले जाने के पश्चात विधायक सुखराम उरॉंव के सुपुत्र सह झामुमो नेता सन्नी उरॉंव, प्रतिनिधि पीरू हेम्ब्रम, मुखिया सोमनाथ कोया,गुलकेड़ा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह झामुमो नेता दया सागर केराई, कश्मीर कांडेयोंग आदि मंचासिन रहे एवं उनके द्वारा विजेता, उपविजेता सहित सभी प्राईज के हकदारों को पुरस्कृत किया गया।
यह भी पढ़ें : महिला वर्ग में सिंहभूम सिस्टर को हराकर टीएसएफ की टीम बनी विजेता