आदिवासी उरांव समाज संघ ने चाईबासा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से की शिष्टाचार मुलाकात

चाईबासा (जय कुमार): आदिवासी उरांव समाज संघ, चाईबासा के एक प्रतिनिधि मंडल ने सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टूटी से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उरांव समाज के अध्यक्ष संचू तिर्की और मुख्य सलाहकार सहदेव किस्पोट्टा ने उन्हें बुके भेंट कर शुभकामनाएं दीं।

श्री टूटी ने प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात कर खुशी जाहिर की और प्रशासन की ओर से हर संभव सामाजिक सहायता देने का आश्वासन दिया। मुख्य सलाहकार सहदेव किस्पोट्टा ने उन्हें समाज में चल रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मैट्रिक और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क कोचिंग क्लास चलाई जा रही है, जिससे विद्यार्थियों को काफी लाभ मिल रहा है। इस कोचिंग का उद्घाटन इसी वर्ष अगस्त में पूर्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राहुल देव बड़ाईक ने किया था, और यह अब तक सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है।

यह भी पढ़े : चावल व्यवसायी से बीस हजार की ठगी, चूना लगा कर ठग हुआ चंपत।

अध्यक्ष संचू तिर्की ने भी समाज में हो रहे सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि उरांव समाज के तत्वावधान में एक रक्तदान समूह बनाया गया है, जो लालू कुजूर (ब्लडमेन) के नेतृत्व में 24 घंटे जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराता है।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टूटी ने समाज के सभी गतिविधियों के बारे में जानकर प्रसन्नता व्यक्त की और समाज के उत्थान में अपनी ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधि मंडल में सचिव अनिल लकड़ा, सलाहकार बाबूलाल बरहा, दुर्गा खलखो, लक्ष्मण बरहा, सुमित बरहा, राजकमल लकड़ा, गणेश कच्छप, बिष्णु मिंज, किशन बरहा और बिक्रम खलखो प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Leave a Comment