आदिवासी उरांव समाज संघ चाईबासा ने बरकंदाज टोली अखाड़ा में वृद्ध-वृद्धाओं एवं जरूरतमंद लोगों के बीच किया कंबल वितरण

चाईबासा (जय कुमार): आदिवासी उरांव समाज संघ के अध्यक्ष संचू तिर्की के द्वारा आज शुक्रवार को बरकंदाज टोली अखाड़ा में वृद्ध-वृद्धाओं एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया गयाl कंबल प्राप्त कर सभी लोग काफी खुश दिखे एवं उन्होंने संचू तिर्की की ओर से इस कंबल वितरण की प्रशंसा एवं सराहना कीl

विदित हो कि प्रत्येक वर्ष संचू तिर्की के द्वारा विभिन्न अखाड़ों में इस कंबल वितरण का आयोजन किया जाता है, जिसमे 150-200 कंबलो का वितरण किया जाता हैl श्री संचू तिर्की ने इस संबंध में कहां कि सर्दी के मौसम में वृद्ध असहाय लोगों को कंबल की अति आवश्यकता होती है, अतएव उन जरूरतमंद लोगों के बीच यह कार्य कर आत्मसंतुष्टि मिलती हैl उन्होंने आगे कहा कि समाज के हर सक्षम व्यक्ति को इस तरह का परोपकारी कार्य करने हेतु आगे आना चाहिएl

आज के इस कंबल वितरण आयोजन में श्री अनिल लकड़ा, बाबूलाल बरहा, लालू कुजूर, दुर्गा कुजूर, पूर्व पार्षद लक्ष्मी कच्छप, निर्मला लकड़ा, सावित्री कच्छप, समिया खलखो, सीताराम मुंडा, जगन्नाथ टोप्पो, तेजो कच्छप, भोला कुजूर, पिंटू कच्छप आदि उपस्थित थेl

Leave a Comment