आदित्यपुर 2 में मनाया गया शहीद बिरसा मुंडा का शहादत दिवस।

THE NEWS FRAME

आदित्यपुर – आज दिनांक 9 जून, 2021 को उलगुलान के महानायक शहीद बिरसा मुंडा का शहादत दिवस पूर्ण आदर और मर्यादा के साथ ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन आदित्यपुर-2,  DAV NIT  के समीप माल्यार्पण करके मनाया गया!

कार्यक्रम में माल्यार्पण संगठन के जिला अध्यक्ष विशाल बर्मन ने किया।

अपनी बातें रखते हुए उन्होंने कहा – “बिरसा मुंडा केवल आदिवासियों के नेता नहीं थे  बल्कि पूरे भारत के शोषित पीड़ित जनता की आवाज थे।

जिस तरह से उन्होंने पूरे समाज को संगठित कर साम्राज्यवादी अंग्रेजों को सबक सिखाने का काम किया। उसी तरह आज भी हर शोषण और उत्पीड़न के खिलाफ समाज को  बिरसा मुंडा जैसे गैर समझौता वादी विचारधारा के क्रांतिकारियों के दिखाए रास्ते के आधार पर एकजुट होकर लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है।”

कार्यक्रम का संचालन जिला कमेटी सदस्य अमन सिंह ने किया तथा कार्यक्रम में वक्ता के तौर पर दीपक कुमार ने शहीद बिरसा मुंडा पर अपनी बातें रखें!

कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से लक्ष्मीकांत पातर, संदीप, दीपक कुमार, रोहित आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा

पढ़ें खास खबर– 

फ्री में मिलने वाली कोरोना वैक्सीन की बढ़ गई कीमत। जानें अब कितने में खरीदना होगा?

SBM – G के दूसरे चरण के तहत 40,700 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश से होगा दो लाख से अधिक गांवों को लाभ : जल शक्ति मंत्रालय

कोरोना का टीका कब लें और कब नहीं। जानें टीकाकरण से संबंधित सवालों के जवाब।

वर्तमान दर से गेहूं की बिक्री करने पर किसानों को मिला सीधा लाभ।

भारतीय गौरव का अद्वितीय संग्रहण। अपनी विरासतों को सहेजते हुए आइये इसके दर्शन करें।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्र को संबोधित किया। जानें सम्बोधन के दौरान कौन-कौन से लिए अहम फैसले।

Leave a Comment