आदित्यपुर । झारखण्ड
आज दिनांक 28 जनवरी 2024 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती समारोह समिति, आदित्यपुर के तत्वाधान में “नेताजी सुभाष चंद्र बोस” की 127वीं जयंती आदित्यपुर-1 के रोड न. 19 के करीब स्थित शिव मंदिर प्रांगण में पूर्ण मर्यादा तथा सम्मान के साथ मनाई गई।
इस उपलक्ष पर बच्चों के लिए चित्रकला तथा एकल गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न स्कूलों के हर कक्षा के करीब 150 बच्चों ने हिस्सा लिए। तदोपरांत मुख्य कार्यक्रम सह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित की गई। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राजकीय मध्य विद्यालय, आदित्यपुर की सहायक शिक्षिका इंदु वर्मा जी के अलावे सामाजिक कार्यकर्ता विष्णु देव गिरी, नेताजी जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, प्रगतिशील सांस्कृतिक संगठन से आशीष धर, ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ आर्गेनाइजेशन के राज्य अध्यक्ष सुशांत सरकार, वार्ड-32 की पुर्व पार्षद श्रीमती मालती देवी तथा अरका जैन विश्वविद्यालय की अंग्रेजी विभाग की सह – प्राध्यापक डॉ. रूपा सरकार उपस्थित थी। इनके अलावे एकल गीत प्रतियोगिता का मूल्यांकन के लिए निर्णायक मंडली में शिवानी भट्टाचार्य व निवेदिता मंडल उपस्थित थे।
वक्ताओं ने अपने वक्तव्य में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन से सीख लेते हुए बच्चो को जीवन में आगे बढ़ने और आदर्श समाज के निर्माण करने की सीख दी। मुख्य कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तौर पर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), जमशेदपुर के छात्र आदित्य रॉय ने कविता पेश किया तथा अंबिका कुमारी व आलोक तनय सरकार साथियों संग गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन अरका जैन विश्वविद्यालय के खेल विभाग के शिक्षक विशाल कुमार ने किया।
कार्यकम को सफल बनाने में मौसमी मित्रा, गौतम महतो, विजय कुमार, हर्षित कुमार, सोभित कुमार, देवा मुखी, लकी कांत पातर, हेमा कुमारी, आयुष कुमार, अनन्या कुमारी, आर्यन राज, अंकित कुमार, प्रियांशु झा, श्रेष्ठ उपाध्याय, भगत सिंह स्पोर्ट्स अकादमी के संयोजक दीपक कुमार, नितेश झा, अंजना भारती, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), जमशेदपुर के छात्र नवनीत गुप्ता तथा अंकित कुमार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।