आदित्यपुर स्थित मधुबन होटल में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) का छापा। होटल मालिक से हुई पूछताछ, मामला गंभीर।

THE NEWS FRAME


Adityapur : शुक्रवार 13 जनवरी, 202

सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर क्षेत्र अंतर्गत मधुबन होटल पर ईडी ने छापा मारा। होटल के मालिक सनोज कुमार एवं पूरे होटल के स्टाफ से पूछताछ जारी है, कयास लगाया जा रहा है की झारखंड के रांची समेत अन्य कई शहरों में मधुबन के मालिक सनोज कुमार का भी पैसा अवैध तरीके से लगा हुआ है। 

पिछले कई दिनों से इडी छापेमारी के प्रयास में थी लेकिन सही मौके की तलाश नहीं मिल पा रही थी। आज सुबह तकरीबन 7.30 बजे के आसपास ईडी की टीम ने होटल मधुबन में छापेमारी की। इस दौरान होटल के मालिक वहाँ नहीं थे। मौके पर मैनेजर था जिसे बोलकर मालिक सनोज कुमार को इडी ने होटल बुलवाया। उसके बाद होटल में मालिक और होटल के पूरे स्टाफ से पूछताछ जारी है । फिलहाल होटल का काम काज नॉर्मल चल रहा है । अभी तक ना तो ईडी की तरफ से कोई बयान आया है , ना ही मधुबन होटल के मालिक की तरफ से।

Leave a Comment