आदित्यपुर वार्ड 32 में पहुंची सरकार। कार्यक्रम था – “आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार”

THE NEWS FRAME

Adityapur : बृहस्पतिवार 23 दिसम्बर, 2021 

आज दिनांक प्रातः 10:30 बजे से “आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत आदित्यपुर -2, वार्ड संख्या-32 अंतर्गत मध्य विद्यालय कुलुपटांगा रोड नंबर 15 में शिविर आयोजित की गई।

THE NEWS FRAME

इस शिविर में मुख्य रूप से निम्नलिखित आवेदन की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी:

1. सामाजिक सुरक्षा पेंशन

2. बैंक ऋण के लिए आवेदन

3. ट्रेड लाइसेंस के लिए आवेदन

4. राशनकार्ड से सम्बंधित कार्य

5. जन्म/मृत्यु निबंधन के लिए आवेदन

6. पानी कनेक्शन/ बिल से संबंधित

7. मुख्यमंत्री ई-श्रम कार्ड/ जॉब कार्ड के लिए आवेदन

8. होल्डिंग टैक्स / मकान दाखिल खारिज के लिए आवेदन

9. कोविड-19 टीकाकरण

बता दें कि उपरोक्त विषय का लाभ प्राप्त करने के लिए भारी सँख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित हुए। जिसमें से वृद्धा पेंशन के लिए – 36, विधवा पेंशन हेतु –  4, दिव्यांग पेंशन के लिए – 3, नया राशन कार्ड के लिए – 42, इ श्रम कार्ड के लिए – 30 लोगों ने आवेदन किया। वहीं 40 लोगों ने कोविड-19 का टीकाकरण करवाया।

आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से वार्ड पार्षद मालती देवी का सहयोग रहा है।

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME


Leave a Comment