आदित्यपुर वार्ड 32 के पार्षद ने दुर्गापूजा के अवसर पर सफाई कर्मचारियों को शुभकामनाओं के साथ उपहार भी प्रदान किया।

THE NEWS FRAME

Adityapur : शुक्रवार 15 अक्टूबर, 2021

दुर्गा पूजा के महानवमी के शुभ अवसर पर आदित्यपुर, वार्ड नं. 32 की पार्षद मालती देवी ने वार्ड के सभी सफाई कर्मचारियों को बधाई देते हुए उन्हें उपहार प्रदान किया।

इस अवसर पर मालती देवी ने कहा कि स्वच्छ और स्वस्थ समाज को बनाये रखने में सफाई कर्मचारियों का सहयोग प्रमुखतः से होता है। इनका सम्मान किया जाना चाहिए।

आगे उन्होंने कहा कि ये वह स्वच्छता प्रहरी और पर्यावरण रक्षक हैं जो आंधी, पानी और तूफान में भी लगभग शत प्रतिशत अपना योगदान देते हैं। अविराम कार्यरत होकर नगर को ग्रीन वार्ड और क्लीन वार्ड बनाये रहने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। उन्हें छोटी सी भेंट के साथ दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।

Leave a Comment