आदित्यपुर में शोषित, पीड़ित, सर्वहारा और मजदूर वर्ग की क्रांति, महान नवंबर क्रांति की 105 वीं वर्षगांठ मनाई गई।

THE NEWS FRAME

Sairekela : सोमवार 07 नवम्बर, 2022 

शोषित, पीड़ित, सर्वहारा और मजदूर वर्ग की क्रांति, महान नवंबर क्रांति के 105 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज दिनांक 7 नवंबर 2022 दिन सोमवार को सरायकेला-खरसावां जिला के आदित्यपुर स्थित कुलुपटांगा पार्टी कार्यालय में प्रातः 8:00 बजे राज्य कमेटी सदस्य कामरेड लिली दास जी के द्वारा झंडातोलन के पश्चात ओजपूर्ण कॉमरेडों की गौरवमई उपस्थिति में अंतरराष्ट्रीय संगीत के साथ कार्यक्रम पूर्ण आदर और मर्यादा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वरीय साथी कामरेड आशीष कुमार धर, संचालन कामरेड सुशांत सरकार एवं धन्यवाद ज्ञापन कामरेड विष्णु देव गिरि ने किया।

कार्यक्रम में देवा मुखी, राजू कुमार, संतोष कुमार, दीपक कुमार, गौतम महतो, आशा मुंडा, अमन सिंह, गंभीर सरदार आदि ने मुख्य रूप से सफल बनाया।

Leave a Comment