आदित्यपुर में आगामी मजदूर आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने के लिए नुक्कड़ सभा का आयोजन

आदित्यपुर : दिनांक 8 दिसंबर 2024 को आदित्यपुर के इमली चौक और आकाशवाणी चौक पर आगामी 15, 16 और 17 दिसंबर 2024 को देशभर में शासक पूंजीपति वर्ग और उनकी सरकारों द्वारा किए जा रहे हमलों के खिलाफ देशव्यापी मजदूर आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने के लिए नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। इस सभा का उद्देश्य भुवनेश्वर, उड़ीसा में होने वाले ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर (AIUTUC) के अखिल भारतीय मजदूर सम्मेलन को सफल बनाना था।

संध्या 4:00 बजे इमली चौक पर और संध्या 5:30 बजे आकाशवाणी चौक पर आयोजित इस सभा का संचालन विष्णु देव गिरी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन आशीष कुमार धर ने किया। सभा के मुख्य वक्ता लिली दास जी ने सभी मेहनतकश लोगों से अपील की कि वे AIUTUC के आगामी अखिल भारतीय सम्मेलन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए तन, मन और धन से हर संभव मदद और सहयोग दें।

यह भी पढ़ें : मेरे कार्यकर्ता मेरा अभिमान, उनके सम्मान के साथ समझौता मंजूर नही – डा. अजय कुमार

नुक्कड़ सभा में उमेश कुमार, मौसमी मित्रा, राजू कुमार, देवा मुखी, आशुदेव महतो, वरुण चंद महतो, राहुल शर्मा आदि ने अपनी-अपनी भूमिका निभाते हुए वक्तव्य दिए और इस आंदोलन को और अधिक मजबूत करने का आह्वान किया।

इस सभा के सफल आयोजन में सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं और नागरिकों का योगदान महत्वपूर्ण रहा, और यह कार्यक्रम आगामी मजदूर सम्मेलन की सफलता के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

Leave a Comment