आदित्यपुर नगर निगम 96 लोगों को देगा 2.25 लाख रुपये। जिनका लिस्ट जारी किया गया है।

THE NEWS FRAME

Aditypur : मंगलवार 19 अप्रैल, 2022

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल हर व्यक्ति के लिए आवास योजना के तहत आदित्यपुर नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक चार के तहत वर्ष 2022-23 के लिए 96 लोगों को चिंहित किया है। इनके पास स्वयं का मकान नहीं है। अतः सरकारी नियमों के आधार पर प्रत्येक को आवास के लिए 2.25 लाख रुपये आबंटित किया जाएगा।  बता दें कि आवास एग्रीमेंट के लिए आदित्यपुर द्वारा 21 अप्रैल को एक शिविर लागाया जाएगा। इस शिविर में योजना के लाभार्थियों को अनुदान राशि (2.25 लाख रुपये) दिलवाने के लिए एग्रीमेंट किया जाएगा। यह शिविर आदित्यपुर नगर निगम कार्यालय में दिनांक 21 से 23 अप्रैल के बीच लगाया जायेगा। इस योजना की शर्तों को पूरा करने वाले व्यक्ति को ही अपनी जमीन पर मकान बनाने के लिए उक्त राशि किश्तों में प्रदान की जाएगी।

प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक चार के तहत वर्ष 2022-23 के लिए राशि 2.25 लाख की किश्त को पाने वाले 96 लोगों का नाम निम्न प्रकार से है-
कार्तिक कुमार दास, बासमती देवी,  बिजय महतो, बिपिन साह, कबिता कुमारी महतो, कृति महतो, कुंती देवी, नील मोहन सरदार, सुभद्रा कर्मकार, सूरज कर्मकार, अमला महतो, रघुनाथ लोहार, मोनिका महतो, अनिल कुमार महतो, अनिल यादव, अरुण महतो, देवाशीष महतो, गोपी नाथ दास, जयमाला देवी, ज्योति चाउ महतो, पंकज कुमार, रवींद्र लोहार, साधना चौधरी, संगीता दास, ससंका चौधरी, तारा चंद महतो, उषा देवी, सोनोका देवी, भीम सिंह यादव, राम लाल सिंह, सुजाता देवी, निर्मला देवी, कल्पना तिवारी, इंद्राणी हाजरा, गुरुपद दास, बैजंती महतो, धर्मशिला देवी, गोपीनाथ मंडल, ललिता कैबर्ता, लक्ष्मी महतो, प्रियंका कुमारी, शशांक नायक, रीना कुमारी, मंगल हेम्ब्रम, आशीष कुमार महतो, भुगलू सोरेन, खेलाराम हेम्ब्रम, मुन्नी देवी, नाले मांझी, राजू हेम्ब्रम, शुरुबली हेम्ब्रोम, सिमा बेसरा, सुकमणी देवी, सुशील हेम्ब्रम, उदय गोराई, चित्त रंजन गोराई, तुनु हंसदा, भुंडा सोरेन, राम मर्दी, रीना मुदी, दुर्ग अमर, सत्यवती, देवी महतो, राकेश कुमार राय, रिंटू कुमार रे, अजय नायक, माधुरी नायक, आरती देवी, अनामी सुंडी, बिमला महतो, चंदन महतो, ललिता सरदार, मंटू महतो, राजीव महतो, राजू महतो, संजू मुदी, संतोष मोदी, सुभद्रा प्रधान, बचन प्रधान, कलाबती देवी, रुक्मणी पात्रा, विश्वनाथ प्रधान, रुक्मणी प्रधान  और दिलीप सरदार।

नोट: लिस्ट में नाम सावधानी पूर्वक टाइप किया गया है, किसी प्रकार की त्रुटि होने पर आदित्यपुर नगर निगम से सम्पर्क करें।

Leave a Comment