आदित्यपुर : आज दिनांक 12 फरवरी को आदित्यपुर नगर निगम में कार्यरत सभी अधिकारियों, सहायक कर्मियों तथा सफाई कर्मियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गम्हरिया ब्लॉक में जा कर कोविड-19 का वैक्सीन लगवाया।
नगर निगम के द्वारा कुल 351 कर्मियों की सूची वैक्सीनेशन हेतु पूर्व में ही जिला कार्यालय सरायकेला खरसावां एवं रांची विभाग को उपलब्ध करा दी गई थी। वैक्सीनेशन से पहले सभी नगर प्रबंधक, जूनियर इंजिनियर, सह कर्मी एवं सफाई कर्मियों ने सभी आवश्यक प्रक्रियाओं का अनुपालन करते हुए रजिस्ट्रेशन काउंटर में रजिस्ट्रेशन कराया उसके उपरांत उन्हें कोविड-19 की वैक्सीन दी गई। वैक्सीन लेने के बाद सभी का 30 मिनट तक ऑब्जर्वेशन कक्ष में बैठा कर निरीक्षण किया गया। ऑब्जर्वेशन के दौरान सभी स्वस्थ स्थिति में पाए गए। वैक्सीनेशन के उपरांत किसी भी कर्मी को किसी भी तरह से कोई दिक्क़त नहीं हुई है।