आदित्यपुर टाटा कांड्रा मेन रोड के पास कचड़े का अंबार लगा हुआ है।

THE NEWS FRAME

आदित्यपुर : स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 का आरंभ हो चुका है ऐसे में शहरों की सफाई का स्तर क्या है यह सभी स्थानीय निवासियों को मालूम हैं। सड़क किनारे, बस्तियों में गंदगी का होना सामान्य बात हो गई है। जो कई बीमारियों को नेवता भी दे रहा हैं।  

इसी क्रम में समाज सेवी ब्रिज मोहन आदित्यपुर टाटा कांड्रा मेन रोड के पास कचड़े के अम्बार को देख रुक गए, और यथाशीघ्र कचड़े का एक फोटो लेकर आदित्यपुर नगर निगम के नगर प्रबंधक श्री शफीउर रहमान के वाट्सअप पर भेज दिया। नगर प्रबंधक ने मैसेज देखते ही उक्त स्थान की सफाई के आदेश सफाई कर्मचारियों को दे दिए। 

Leave a Comment