आदित्यपुर क्षेत्र का नाम रौशन करने वाली आदया सिंह को मिला है दुनिया की नंबर वन बैडमिंटन सामग्री बनाने वाली कंपनी का साथ।

दित्यपुर की रहनेवाली अंडर-15 बैडमिंटन खिलाड़ी आदया सिंह को मिला है दुनिया की नंबर वन बैडमिंटन सामग्री बनाने वाली कंपनी योनेक्स सनराइज का साथ।

THE NEWS FRAME

आपको बता दें कि दुनिया की सबसे बड़ी बैडमिंटन सामग्री बनानेवाली कंपनी योनेक्स सनराइज ने आदित्यपुर की युवा खिलाड़ी आदया सिंह के बैडमिंटन खेलने की शैली देखते हुए उन्हें पुरस्कृत करते हुए बैडमिंटन की सभी सामग्री जैसे रैकेट, बैग, कपड़े, जुता आदि उपहार स्वरूप दिए हैं। साथ ही 3 वर्षों का प्रायोजित करार भी किया है।

आदया शेन इंटरनेशनल स्कूल कांड्रा की छात्रा है

इस कार्यक्रम में झारखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के एक्सक्यूटिव प्रेसिडेंट सह जामताड़ा के सिटी एस पी दीपक सिन्हा, सचिव के. प्रभाकर राव और सचिन राणा उपस्थित थे।


Leave a Comment