आदित्यपुर के वार्ड 32 एवं 35 में चला विशेष स्वच्छ्ता अभियान।

THE NEWS FRAME

आदित्यपुर : आज दिनांक 9 अप्रैल, 2021 दिन शुक्रवार को आदित्यपुर नगर निगम कार्यालय द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान आदरणीय सिटी मैनेजर शफीउर रहमान जी के नेतृत्व में वार्ड संख्या 32 एवं 35 के सीमांकन क्षेत्र में चलाया गया।

 वार्ड 32 के वार्ड समिति सचिव श्री शशि शेखर एवं मुंशी शंभू सरदार तथा आदरणीय पार्षद महोदया श्रीमती मालती देवी एवं श्रीमती प्रभासनि कालूडिया जी के उपस्थिति में वृहद स्तर पर चलाया गया। 

THE NEWS FRAME

साथ ही साथ लंबित समस्या का निराकरण करते हुए श्री रहमान जी ने आम जनता से बातचीत करते हुए लंबे समय से बंद पड़े नाला को सफाई करवाने तक नियमित अभियान के लिए आश्वासन दिया साथ ही सफाई कर्मचारियों को समय-समय पर यहां सफाई करने का आदेश भी दिया।

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

पढ़ें खास खबर– 

आपके कार्यस्थल पर ही दी जाएगी कोरोना की वैक्सीन।

आम इंसान अब जाएंगे अंतरिक्ष की सैर में।

यूपी का डॉन मुख्तार अंसारी पहुँचा जेल।

राफेल विमान में 10 लाख की दलाली


Leave a Comment